अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भक्ति तिहार मनाया गया

अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भक्ति तिहार मनाया गया

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भक्ति तिहार मनाया गया

छुरा–:–समीप ग्राम लोहझर गिधनी पण्डरीपानी हरदी डांगनबाय में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष सभी अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भक्ति तिहार मनाया गया प्रातःगांव में कृषि संबंधी सभी कार्य बंद रखा गया एवं गांव के बैगा एवं गांव प्रमुख द्वारा शीतला तालाब में गंगा जी का पूजा अर्चना नारियल सुपारी अर्पण कर गांव के लिए सुख समृद्धि गांव की खुशहाली नए वर्ष में कृषि कार्य हेतु अच्छी बारिश हो आशीर्वाद मांगा गया पश्चात तालाब से नए हांडी में पानी लाकर शीतला मंदिर में रखा जाता है ठाकुर दिया का पूजा अर्चना नारियल सुपारी आम फल महुआ फूल चना अर्पण किया जाता है गांव के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मूलगत परंपरा कृषि कार्य हेतु किए जाने वाले कार्य करते हैं खेत जुताई धान बुवाई पानी धान कटाई खलिहान तक धानो को लाना मिजाई करना पूजा अर्चना करना पलाश के पत्तों के काठा बनाकर एक दोना प्रत्येक परिवारों को एक काठा धन दिया जाता है प्रसाद के रूप में किसान अपने घर ले जाते हैं शाम को नए टोकरी बीज धान को रखकर अपने-अपने खेतों में जाकर नए वर्ष खेती का शुरुआत करते हैं अच्छी फसलों बारिश के लिए फसलों के लिए खेतों की पूजा अर्चना दूध दही फूल नारियल सुपारी से पूजा अर्चना करते हैं गांव में अपने पूर्वजों के लिए अक्ति पानी तालाबों में जाकर दिया जाता है गांव में गुड्डे गुड़िया विवाह किया जाता है इस प्रकार अक्षय तृतीया पर्व मनाया जाता है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read