90 प्रतिशत से अधिक तीन बच्चों ने प्राप्त कर स्कूल का बढ़ाया मान ।

90 प्रतिशत से अधिक तीन बच्चों ने प्राप्त कर स्कूल का बढ़ाया मान ।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अलीकी रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

90 प्रतिशत से अधिक तीन बच्चों ने प्राप्त कर स्कूल का बढ़ाया मान ।

मैनपुर–:–गत दिवस छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर अंतर्गत हाई स्कूल देहारगुड़ा के तीन बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल के मान बड़ाऐ है इस संबंध में प्रभारी प्राचार्य गोविंद पटेल ने बताया कि गरियाबंद जिला के तत्कालीन जिलाधीश आकाश छिकारा के द्वारा चलाए गए उत्कृष्ट जिला का लाभ बच्चों को मिला है प्रत्येक सप्ताह साप्ताहिक टेस्ट व प्रत्येक माह मासिक टेस्ट लेने से बच्चों में उत्साह बढ़ा शिक्षा सत्र 2023-24 में हाई स्कूल देहारगुड़ा में कक्षा दसवीं में कुल 22 बच्चे दर्ज से थे सभी बच्चो ने परीक्षा में सम्मिलित हुए और सभी बच्चे उत्तीर्ण हुए ।
प्रथम स्थान पर13 बच्चे द्वितीय स्थान पर 6 बच्चे तृतीय स्थान पर 3 बच्चे इस प्रकार हाई स्कूल देहारगुड़ा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा विद्यालय में प्रथम स्थान91.6 प्रतिशत रूपेश्वरी द्वितीय स्थान91.01% भोलेश्वर तृतीय स्थान90.3%अंबेश्वरी इस प्रकार से यह तीनों बच्चे90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने माता-पिता के नाम रोशन किए हैं ।
उत्तीर्ण हुए सभी बच्चों को बधाई देते हुए प्राचार्य गोविंद पटेल,रघुवरशाय,रिकेश्वर तारक,के पी अग्रवानी,विश्राम वर्मा, चित्रसेन पटेल प्रधान पाठक,कान्ति लाल साहू,लोकेश सांडे,डिगेश्वरी सांडे,देवन नेताम,पवन दीवान,जूगलाल दीवान व पालकों ने बधाई दी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read