42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जनपद – बहराइच -I संयुक्त सचिव (सीमा प्रबंधन- II ), गृह मंत्रालय के द्वारा एसएसबी 42वीं वाहिनी के कार्यक्षेत्र तथा भूमि पत्तन (ICP) रूपैडिहा, का किया गया एक दिवसीय भ्रमण |

42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जनपद – बहराइच -I संयुक्त सचिव (सीमा प्रबंधन- II ), गृह मंत्रालय के द्वारा एसएसबी 42वीं वाहिनी के कार्यक्षेत्र तथा भूमि पत्तन (ICP) रूपैडिहा, का किया गया एक दिवसीय भ्रमण |

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– सैयद उबेद अली की रिपोर्ट नानपारा जनपद बहराइच (उत्तर प्रदेश)

42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जनपद – बहराइच -I
संयुक्त सचिव (सीमा प्रबंधन- II ), गृह मंत्रालय के द्वारा एसएसबी 42वीं वाहिनी के कार्यक्षेत्र तथा भूमि पत्तन (ICP) रूपैडिहा, का किया गया एक दिवसीय भ्रमण |

आज दिनांक 15.05.24 को पौसुमी बसु, IAS, संयुक्त सचिव (सीमा प्रबंधन-II) गृह मंत्रालय के द्वारा 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच के कार्यक्षेत्र में एकीकृत जाँच चौकी रूपैडिहा, निकटवर्ती गांव रंजीतबोझा, सीमा चौकी रंजीतबोझा एवं व्यापार एवं पारगमन मार्ग पर स्थित सीमा चौकी रूपैडिहा का भ्रमण किया गया ।

इस दौरान ICP पर उपलब्ध सभी संसाधनों का भ्रमण एवं उनके बारे में जानकारी ली गई साथ ही एकीकृत जांच चौकी (ICP)रूपैडिहा के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया ।

जिसमें ICP के सुचारू रूप से संचालन हेतु विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा किया गया । इस दौरान कमांडेंट 42वीं वाहिनी ने सशस्त्र सीमा बल की कार्यप्रणाली एवं एकीकृत जाँच चौकी पर ड्यूटी हेतु संसाधनों की अनुपलब्धता से महोदया को अवगत कराया ।

उपरोक्त बैठक में पौसुमी बसु, IAS, JS (BM-II), विविक कुमार वर्मा, IRS, सचिव LPAI, कमांडेंट 42वीं वाहिनी, दिनेश धनेजा कस्टम अधीक्षक, राम अवध सिंह DCIO (BOI), डा. प्रदीप कुमार वर्मा प्लांट कोरेनटाइन, अशोक कुमार सिंह SDO वन विभाग बहराइच एवं मित्र राष्ट्र नेपाल के तर्कराज जोशी मैनेजर ICP जमुनाहा, शमशेर बहादुर सिंह, थाना अध्यक्ष रूपईडीहा सहित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। तत्पश्चात वाइब्रेंट गांव रंजीतबोझा, सीमा चौकी रंजीतबोझा एवं सीमा चौकी रूपैडिहा का भ्रमण किया गया । इस दौरान महोदया ने जवानों से बातचीत किया एवं निम्न बिन्दुओ पर चर्चा किया:-ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओ के बारे में , सीमा पार अपराधों, अवैध गतिविधियों एवं उनके तरीको, नारकोटिक्स के बढते तस्करी के कारण, तस्करों एवं बच्चों द्वारा ड्रग्स के इस्तेमाल, ग्रामिणों से संबंध एवं उनकी समस्याओ, गांवों के विकास हेतु सुझाव। , ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के संबंध में , तस्करी के कारण एवं मानव तस्करी इत्यादि | सीमा चौकी रूपैडिहा के भ्रमण के अंत में वहां उपलब्ध संसाधनों के बारे में अवगत कराया गया साथ ही व्यापार एवं पारगमन मार्ग पर स्थित अन्य सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियो से महोदया ने अनौपचारिक बातचीत किया एवं समस्याओं को सुना तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read