अंचल में शादी की धूम

अंचल में शादी की धूम

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक –सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

अंचल में शादी की धूम

रसेला –:–इन दिनों ग्रामीण अंचल के ग्राम टेंगनबासा रावणभाटा सेम्हरा कनसिंघी कामराज हीराबतर सिवनी पेण्डा में शादी विवाह धूम मचा हुआ हैं।आदिवासी समाज में पूर्वजों से संस्कृति पौरणिक अनेक नेंग नत्ता संपन्न किया जाता है।परंपरा को कायम रखते हुए झांपी एवं पर्रा की विशेष महत्व होता है।झांपी में दुल्हन दुल्ही का साज श्रृंगार करते है।मौर को भी इसी में रखा जाता है वहीं पर्रा में पूजा की सामग्री के साथ इसमें शादी रस्म की सारी परंपराएं रखा जाता हैं।आदिवासी संस्कृति सभ्यता में मुहूर्त देख जाता हैं।खरी डालते वक्त सभी दिन तिथि तय की जाते है।सामाजिक रीति रिवाज के साथ मायन मड़वा बारातियों एवं चौथिया का स्वागत पैर धोकर एवं पीला चावल से स्वागत किया जाता हैं।वह इस बीच ग्राम कामराज निवासी अलाराम नागेश के सुपुत्री जागृति नागेश के मायन मड़वा के कार्यक्रम में शामिल होकर हल्दी रस्म की बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस मौके पर समाजसेवी शीतल ध्रुव, छत्तीसगढ़ श्रमिक संगठन मजदूर संघ गरियाबंद जिला अध्यक्ष रूपनाथ बंजारे,सामाजिक कार्यकर्ता पुनितराम ठाकुर,शिक्षक पुरानिक नागेश सहित ईष्ट मित्र एवं आदिवासी समाज के लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read