क्षेत्र के बहुप्रतिष्ठित मांग को लेकर चवन बघेल ने रखा प्रभारी मंत्री बघेल के समक्ष

क्षेत्र के बहुप्रतिष्ठित मांग को लेकर चवन बघेल ने रखा प्रभारी मंत्री बघेल के समक्ष

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

क्षेत्र के बहुप्रतिष्ठित मांग को लेकर चवन बघेल ने रखा प्रभारी मंत्री बघेल के समक्ष

देवभोग–:- भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा शोध एवं नीति प्रदेश सह प्रभारी एवं धमतरी जिला प्रभारी चवनलाल बघेल ने क्षेत्र के बहुप्रतिष्ठित मांग को जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल के समक्ष रखा,साथ ही क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के समस्याओं एवं मांग मंत्री जी को अवगत कराया जिस पर मंत्री जी ने आचार संहिता के चलते किसी मांग पर कोई भी घोषणा नहीं किया। किंतु मंच से मंत्री ने यह साफ शब्दों में कहा कि सभी मांगों को जिले के कलेक्टर को अवगत कराया जाएगा,एवं आचार संहिता समाप्ति के पश्चात उस पर त्वरित निराकरण किया जाएगा।ज्ञात हो कि जिले के प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल एक दिवसीय कार्यक्रम में देवभोग के कदलीमुड़ा में भीम भोई के जन्मोत्सव पर शिरकत किए थे। चवन बघेल ने मंत्री जी को अवगत कराते हुए कहा कि NH 130 C राष्ट्रीय राजमार्ग की चढ़ाई कम होने के कारण आए दिन राहगीर दुर्घनाओ का शिकार होते रहते है। जिसके कारण क्षेत्र के लोग इस सड़क पर जान जोखिम में डाल कर सफर करना पड़ता है। चवनलाल बघेल ने कहा कि छग में बीजेपी की सरकार बनने के बाद ही सीएम विष्णुदेव साय ने बड़े फैसले ले रहें हैं। छग में साय साय काम भी हो रहा हैं। जिसको देखते हुए उक्त कार्य भी साय साय होने की उम्मीद जनता में जगी हैं। वहीं क्षेत्रीय जनता ने कहा कि क्षेत्र इस मांग को सरकार गंभीरता से नहीं लिया तो क्षेत्रवासी सत्याग्रह आंदोलन के लिए रणनीति बनाने की चर्चा जोरों पर हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read