जिला स्तरीय चार दिवसीय FLN एवं नवाजतन प्रशिक्षण

जिला स्तरीय चार दिवसीय FLN एवं नवाजतन प्रशिक्षण

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

जिला स्तरीय चार दिवसीय FLN एवं नवाजतन प्रशिक्षण

आज दिनांक 27 मई से 30मई तक FLN प्रशिक्षण चार दिवसीय की शुरुआत आज दिनांक 27 मई को बी.आर.सी भवन गरियाबंद में हुई । सभी अधिकारी गण श्री मान के.एस.नायक (डी.एम.सी) गरियाबंद,बी आर सी श्री तेजेश शर्मा डाइट प्रभारीश्री डी.सी देवांगन के उपस्थिति में शुभारंभ हुआ।समस्त SRG संतोष तारक, अनिल कुमार अवस्थी,डिगेश्वर कुमार साहु,नीता सार्वा,डेहर पटेल अवतार सिन्हा के व्दारा गरियाबंद जिला से पांचों विकास खण्ड देवभोग, फिंगेश्वर, मैनपुर गरियाबंद , छुरा, से 45 DRG शिक्षकों को एफ एल एन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिसमें सभी डी.आर.जी प्रशिक्षण प्राप्त कर विकास खण्ड स्तर पर सभी प्राथमिक शाला में अध्यापन कराने वाले शिक्षक को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। जिसमें FLN के अन्तर्गत भाषा, गणित,बहुत भाषा,बहु कक्षा, नवाजतन, जादुई पिटारा, इ-जादुई पिटारा, पुस्तकालय, आदि के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे ।यह प्रशिक्षण SCERT से जिला गरियाबंद प्रभारी श्री दीपेश पुरोहित, श्री मति लक्ष्मी देवांगन मेम के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हो रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read