विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण मित्रों ने मनाया पेड़ों का जन्मदिन

विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण मित्रों ने मनाया पेड़ों का जन्मदिन

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण मित्रों ने मनाया पेड़ों का जन्मदिन

छुरा–:–विश्व पर्यावरण दिवस अवसर पर पर्यावरण मित्रों द्वारा ग्राम हरदी में 2-5 वर्ष पूर्व रोपित किये गये पौधों का जन्मदिन मनाया गया व तालाब के किनारे पीपल पेड़ रोपित किया गया।वन विभाग के रेंजर धीरेन्द्र साहू के दिशानिर्देश वाले इस कार्यक्रम में अतिथि के रुप में जनपद अध्यक्ष तोकेश्वरी मांझी,आर के ध्रुव सीईओ, हेमलाल कंवर एडीईओ,वन विभाग से धनेश सिन्हा डिप्टी रेंजर,दुलेश्वर साहू,पुरषोत्तम ध्रुवा,सरपंच संतुराम ध्रुव उपस्थित रहे सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने ग्रामीण जनों व पर्यावरण मित्रों के साथ मिलकर शनि मंदिर के उद्यान में आज के दिन पूर्व में रोपित वट,नीम,पीपल,आम, आंवला,बेल की पूजा अर्चना अक्षत,गुलाल,पुष्प,अगरबत्ती व रक्षासूत्र बांधकर एवं श्रीफल भेंटकर किया गया पश्चात शिव मंदिर प्रांगण में गोष्ठी कर आयोजन कर पेड़ लगाने व संरक्षित करने की शपथ ली गई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तोकेश्वरी मांझी ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा न करने के कारण ही आज हमें भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा हैं आज हर गांव को जागरूक करने की आवश्यकता है ताकि पर्यावरण का संतुलन पूर्ववस्था में आ सके।डिप्टी रेंजर सिन्हा ने कहा कि अपने स्वार्थ सड़क मकान दुकान कारखाना आदि के लिए पृथ्वी का दोहन कर पेड़ों को काटकर किया गया जिसका फल स्वयं भुगत रहा है देश का एक एक व्यक्ति एक ही पेड़ लगाए तो भी स्वयं के साथ साथ अन्य जीव जन्तु भी सुरक्षित व संरक्षित रहेंगे पर्यावरण को शुद्ध करने की आवश्यकता है सीईओ आर के ध्रुव ने कहा कि आज मौसम में परिवर्तन के लिए मनुष्य स्वयं जिम्मेदार है भीषण गर्मी के कारण देश में सैकड़ों लोगों की मृत्यु हो चुकी है भूताप बढ़ गया है। समाजसेवी शीतल ध्रुव ने सभी कार्यक्रम का संचालन एवं मार्गदर्शन किया व पेड़ रोपण व संरक्षण का शपथ दिलाया।मनरेगा कार्य में लगे ग्रामीण महिलाओं को अतिथियों द्वारा पेड़ भेंटकर पर्यावरण के लिए सजग रहने की प्रेरणा दी व पेड़ों के संरक्षण का महत्व बताया साथ ही साथ नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया।इस अवसर पर शिक्षक पर्यावरण मित्रगण शिक्षक हीरालाल साहू,प्रकाश निर्मलकर विमल पुरोहित,मिथलेश सिन्हा,हेमंत साहू,ईश्वर यदु, पुनितराम ठाकुर,रुपनाथ बंजारे, कदम मांझी,संतोष सोरी, तुषार ग्रामवासी भरत साहू, थानूराम तारक,संतराम कंवर ग्राम पटेल,नंदकुमार, राजाराम,मीरा कंवर,बल्देव साहू,भूपेन्द्र कंवर,सीताराम सहित मंदिर पुजारी सहित ग्रामवासी महिला पुरुष भारी जनसंख्या में उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read