FLN जोन स्तरीय प्रशिक्षण अमलीपदर में सम्पन्न

FLN जोन स्तरीय प्रशिक्षण अमलीपदर में सम्पन्न

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

FLN जोन स्तरीय प्रशिक्षण अमलीपदर में सम्पन्न

 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को विद्यालयों में लागू करने की कवायद शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में हमारे तहसील मुख्यालय अमलीपदर में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षण हेतु जिला मुख्यालय गरियाबंद में जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत, जिला मिशन समन्व्यक के एस नायक डाइट  के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रभारी डी सी देवांगन विकासखंड शिक्षा अधिकारी मैनपुर चन्द्रशेखर मिश्रा विकासखंड स्रोत समन्वयक शिव कुमार नागे तथा लक्ष्मी देवांगन और दीपेश पुरोहित के नेतृत्व में 10 जून 17 जून तक दो चरणों में तीन जोन अमलीपदर भाटीगढ़, तेतलखुटी में विकासखंड के समस्त प्राथमिक विद्यालय के शिक्षको का ब्लेंडेड मोड में प्रशिक्षण हुआ ।जिले से चयनित जिला स्तरीय नौ प्रशिक्षक 27 मई से 30मई तक जिला मुख्यालय में प्रशिक्षण लेकर शिक्षको को ऑनलाइन प्रशिक्षण दे कर विकासखंड मैनपुर को भाटीगढ़ अमलीपदर एवं गोहरापदर( तेतलखूंटी )3 ज़ोन में बांटकर 10 जून से 17जून तक ऑफलाइन प्रशिक्षण प्रदान किया।राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2022 के फाउंडेशन स्टेज के अंतर्गत फाउंडेशनल लैंग्वेज एंड न्यूमेरेसी हेतु कक्षा पहली से तीसरी हेतु संबंधित कक्षाओं के पाठ्यक्रम पर प्रशिक्षकों द्वारा विस्तृत चर्चा, गतिविधि और संबंधित पैडागोजी के साथ प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों का कुल 9 दिवसीय प्रशिक्षण हुआ। प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के प्रशिक्षण पश्चात शिक्षक प्रशिक्षण के अनुरूप ही विद्यालयों में विद्यार्थियों का अध्यापन कराएंगे। संचालक एससीईआरटी रायपुर के निर्देशानुसार जिला, ब्लॉक अथवा जोन स्तर के सभी प्रशिक्षण का गुणवत्ता की जांच हेतु राज्य अथवा जिला कार्यालय के द्वारा मॉनिटरिंग की जायेगी। इसी प्रकार विशेष रणनीति के तहत उच्च कार्यालयों के द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में एनईपी के अनुरूप अध्यापन की गहन मॉनिटरिंग की जायेगी।  इस प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत, जिला मिशन समन्वयक के एस नायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्रा बी आर सी गरियाबंद शिव कुमार नागे एपीसी विल्सन थॉमस लक्ष्मी देवांगन ने  प्रशिक्षण को का निरीक्षण।। इस प्रशिक्षण में जिला स्रोत प्रशिक्षक प्रताप सिंह टोप्पो, दिनेश कुमार नेताम, सुनील सूर्यवंशी, भागवत पटेल, टेक राम साहू, पदु सिंह नायक ,रासबिहारी नागेश, सोनाली मडामैं,संतोष ध्रुव राज्य स्तरीय प्रशिक्षक अवतार सिन्हा, अनिल कुमार अवस्थी संतोष कुमार तारक की विशेष भुमिका रही एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने एफ एल एन की चुनौती के स्वीकार कर पूर्ण दक्षता लाने हेतु श्री रामजी ध्रुव,केशरी खरसैल,डोमू राम ध्रुव,लक्ष्मीकांत दुबे, मुकेश सिन्हा,रूद्र प्रताप त्रिपाठी,कृष्ण कुमार प्रधान,भगवान सिंह यादव,महेंद्र यादव,कोमल दीवान,प्रेम भाटी,तेज सिन्हा,नेहरू तिवारी,आंनद साहू,परमेश्वर बघेल, गजानन बघेल,छन्नी साहू,गोमती नेताम,जाहिदा बेगम,चंचला मरकाम,चित्रेरेखा साहू आदि शिक्षको ने संकल्प लिया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read