नव-निर्वाचित सांसद रूप कुमारी चौधरी विजय आभार व्यक्त करने पहुंची झाखरपारा मण्डल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत सत्कार

नव-निर्वाचित सांसद रूप कुमारी चौधरी विजय आभार व्यक्त करने पहुंची झाखरपारा मण्डल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत सत्कार

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” जिला ब्यूरो चीफ –चरण सिंह क्षेत्रपाल की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

नव-निर्वाचित सांसद रूप कुमारी चौधरी विजय आभार व्यक्त करने पहुंची झाखरपारा मण्डल पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत सत्कार

 

गरियाबंद–:– माननीय श्री मती रूप कुमारी चौधरी सांसद महासमुंद लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 09 का गरियाबंद जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सांसद बनने के बाद उनकी प्रथम आगमन पर पावन धरा तपोभूमि भाजपा मण्डल झाखरपारा में स्वागत सत्कार तथा विजय आभार व्यक्त समारोह कार्यक्रम रखी गई थी। माननीय सांसद महोदया रूप कुमारी चौधरी जी भाजपा मण्डल झाखरपारा में जैसे ही आगमन हुई, तो उसी दरम्यान गांव की बुजुर्ग महिलाएं, पुरुष व युवाओं ने भव्य रूप से स्वागत सत्कार किया। तथा भाजपा मण्डल झाखरपारा कार्यालय में विजय आभार व्यक्त का कार्यक्रम रखी गई थी। जैसे ही विजय आभार कार्यक्रम मंच पर पहुंची उपस्थित सभी ग्रामीण जनताओं, भाजपा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को शुभारंभ करने से पहले मां सरस्वती की पूजन वंदन किया गया। उसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने सांसद रूप कुमारी चौधरी जी को पुष्प माला एवं पीले चावल से भेंट कर सम्मानित किया। विजय आभार कार्यक्रम में उपस्थित माननीय भूतपूर्व विधायक डमरूधर पुजारी ने तेल नदी पार छत्तीस गांवों के ग्रामीण जनताओं की सबसे बड़ी समस्याओं को लेकर सांसद रूप कुमारी चौधरी जी के समक्ष टिप्पणी किया गया कि पांच साल में पूर्व सरकार कांग्रेस ने बैलाट नाला निर्माण हेतु आम नागरिकों को झूठी आश्वासन से गुमराह किया गया।बैलाट नाला के समक्ष उद्घाटन हेतु श्री फल, से भूमि पूजन भी कर लिया गया था। इस झूठी आश्वासन की वजह से आज जनताओं ने कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाया है। इस लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर फिर से जनताओं ने सेवा करने का शुभ अवसर दिया गया है। चुकी नदी पार छत्तीस गांवों के किसानों, विद्यार्थियों, शिक्षक। शिक्षिकाओं व अन्य लोगों को बरसता के मौसम में देवभोग आने के लिए मुंगिया व मोखागुडा
से घुमते हुए देवभोग आना पड़ता है। चूंकि बरसता के मौसम में अधिक बारिश गिरने से बैलाट नाला के पुल ऊपर से पानी अधिक भर जाती है, जिससे नदी इस पार व उस पार के लोगों को आने जाने में बहुत समस्याएं हो रही है। लोकसभा सदन में इस महत्वपूर्ण विषय को विशेष रूप से मांग रखी जाए।
भूतपूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव श्री गोवर्धन मांझी जी ने विजय आभार कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र की जनताओं ने विकास के मुद्दे के ध्यान में रखकर तीसरी बार महासमुंद लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 09 में भारतीय जनता पार्टी को मौका दिया। जब मैं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक में चुनाव लडा़ तो बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्रवासियों ने मुझे भारी मतों से विजई बनाए। सभी मतदाताओं को ओर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत आभार व्यक्त किया। गोवर्धन मांझी जी ने नवनिर्वाचित सांसद रूपकुमारी चौधरी के समक्ष नदी पार छत्तीस गांवों के किसानों के पक्ष में सुविचार धारा प्रवाहित करते हुए कहा कि सबसे अधिक कष्ट बैलाट नाला की समस्या से काफी जनता घीर गई है। दूसरी समस्या है तेल नदी पार छत्तीस गांवों में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की नई शाखा स्थापना हेतु काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है।बस इन दो मांगे को लेकर मांझी जी ने सांसद रूप कुमारी चौधरी जी को अवगत कराया गया।

देवभोग विकास खण्ड के 54 ग्राम पंचायतों में लोकसभा चुनाव को लेकर रूप कुमारी चौधरी जी के पक्ष में अधिक से अधिक लोग वोट डालने के लिए ग्रामीण जनताओं को जनसंपर्क बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है जनपद पंचायत अध्यक्ष नेहा सिंघल ने कही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तन मन से बड़ी लगन और मेहनत से मतदाताओं के आत्मा विश्वास को जीता ओर वोट बीजेपी को ज्यादा वोट हासिल हुई है, इस खुशी में आज बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्रवासियों को बहुत बहुत बधाई
आभार अभिव्यक्त किया गया। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा सिंघल भी तेल नदी पार छत्तीस गांवों की सबसे मुख्य समस्या बैलाट नाला पुलिया निर्माण कराई जाने ओर छत्तीस गांव के मुख्यालय ग्राम झाखरपारा में जिला सहकारी बैंक की नई शाखा स्थापित हेतु विशेष मांग सांसद के समक्ष रखी गई।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता कुंज बिहारी बेहेरा जी ने विजय आभार व्यक्त कार्यक्रम में 36 गांवों के किसानों के हित में
एक विशेष महत्वपूर्ण मांग रखी गई है कि छत्तीस गांवों के किसानों को विगत वर्ष खेती में अनाज उत्पादन में पानी की कमी अर्थात अल्प बारिश हुई जिससे अन्नदाता किसान मंडी में धान नहीं बेच सके। इसी लिए दोनों राज्यों में बीजेपी सरकार बनी है इसलिए उड़ीसा राज्य सरकार को मोखीगुडा़ डेम से पानी के संबंध में आपसी वार्तालाप करते हुए किसानों के खेतों में जल सिंचाई की व्यवस्था उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए । ताकि जल की संकट से घिर रहे किसान कृषि कार्य क्षेत्र में क्षति न पहुंच सके। यही उद्देश्य से लोगों की अपार संभावनाएं यह बनी है कि, दोनों राज्यों की आपसी समझौते से जल की संकट से निजात मिल सकती है।

बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र वासियों ने प्रचण्ड बहुमतों से विजई बनाए ये सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की तन मन व मेहनत से उन सभी मतदाओं के आशीर्वाद, का परिणाम है। ओर भारी मतों से विजई बनाने में आप सबका सहयोग,लगन से काम किया था। आप सभी को आभार व्यक्त करती हूं। ग्रामीण जनताओं ने सेवा करने में सफल बनाया है इसलिए सभी बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र वासियों को बहुत बहुत बधाई। तत्पश्चात सम्माननीय समस्त ग्रामवासियों को मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जनताओं की आत्मा विश्वास फिर से जाग उठी है। चूंकि मोदी जी का संकल्प यह था कि विकसित भारत, समृद्ध भारत सशक्त भारत की परिकल्पना को साकार करना उनका सपना था। ओर आज देश की करोड़ों जनताओं ने मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनायें।
अभी फिलहाल कुछ दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जैसा ही प्रधानमंत्री पद का शपथग्रहण लिए तो कुछ ही दिनों बाद देश के लाखों करोड़ों अन्न दाता किसानों को कृषि क्षेत्रों में सहायता दी जा रही थी,प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के 17 वी किश्त किसानों के खाते में अंतरिम कर दिया गया है। देवभोग क्षेत्र में जितने भी समस्या है जैसे कि बैलाट नाला पुलिया निर्माण कराई जाने, झाखरपारा में जिला सहकारी बैंक की नई शाखा स्थापित किए जाने व अन्य सभी ग्रामीण जनों द्वारा विभिन्न गतिविधियों के संबंध में आवेदन पत्र जमा किया गया है, उक्त सभी मांग पत्रों का योग्य व अयोग्य विचारार्थ कर योग्य मांग का उपयुक्त रूप से जनता को शत् प्रतिशत लाभ दिया जाएगा। विजय आभार कार्यक्रम में पहुंची नवनिर्वाचित सांसद रूपकुमारी चौधरी दीदी ने सभी को भरोसा दिलाया गया।
आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से , भूतपूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव श्री गोवर्धन मांझी, पूर्व विधायक श्री डमरूधर पुजारी, पुनीत राम सिन्हा,

भाजपा झाखरपारा मण्डल अध्यक्ष सीताराम यादव, जिला मंत्री भाजपा चमार सिंह पात्र,अपिवर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष देशबन्धु नायक, जिला व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शोभा चंद पात्र, जनपद सदस्य असलमन मेमन, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता कुंज बिहारी बेहेरा,हेजू राम साहू, प्रदेश शोध एवं नीति प्रभारी चवन लाल बघेल,अजा मोर्चा उपाध्यक्ष पदुलोचन जगत, महेंद्र निधी महामंत्री, इंद्रमणि यादव महामंत्री ,झाखरपारा सरपंच सनत कुमार मांझी, शोभा चंद पात्र, शंकर नागेश,खिरलाल नागेश,अजा मोर्चा अध्यक्ष भुवन लाल बघेल, जिला अपिवर्ग महिला मोर्चा अध्यक्ष शीतला पाण्डेय, अजजा महिला मोर्चा अध्यक्ष योगिनीता मांझी,जदू राम यादव, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार पोटा, घासी राम यादव,युवामोर्चा अध्यक्ष दुष्यन्त कुमार पात्र, भद्रपाल पात्र जिला युवामोर्चा कार्यकारी सदस्य,नरेश पात्र, वरिष्ठ कार्यकर्ता जगबंधु पात्र, युवामोर्चा प्रचार प्रसार मंत्री कनिष्ठर यादव अश्विनी कुमार नागेश, युवामोर्चा महामंत्री विजय कुमार बीसी,

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read