दर्जनों ग्रामों में ‘जल जीवन मिशन ‘योजनांतर्गत कई ग्रामीणों को नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजल

दर्जनों ग्रामों में ‘जल जीवन मिशन ‘योजनांतर्गत कई ग्रामीणों को नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजल

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” जिला ब्यूरो चीफ– चरण सिंह क्षेत्रपाल की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

दर्जनों ग्रामों में ‘जल जीवन मिशन ‘योजनांतर्गत कई ग्रामीणों को नहीं मिल रहा शुद्ध पेयजल

 

गरियाबंद–: -आज गरियाबंद जिले के विकास खण्ड देवभोग, मैनपुर क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों में आज भी नहीं मिल रहा जल जीवन मिशन से एक बूंद पानी। ग्रामीण जनताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में जल जीवन मिशन योजना को चालू किए लगभग 5-6 साल हो चुका है किंतु आज दिन पर्यन्त तक किसी भी ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन को शत-प्रतिशत कार्य को पूर्ण नहीं किया गया है। ऐसे कई गांवों में जल जीवन मिशन के द्वारा गांव के बीच सड़क, बस्ती,व गल्लियों में कांक्रीट सड़क को तोड़ फोड़ कर जमीन के नीचे पाइप लाइन बिछाई गई है,। जब वाटर सप्लाई पाइप लाइन बिछाई तो गई है,किन्तु बाद खुदाई हुई गढ्ढे नालियों में मिट्टी डालकर उसके ऊपर कांक्रीटीकरण कर देनी चाहिए। क्यों ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे छोटे बाल बच्चे इधर उधर आते जाते रहते हैं कभी भी ऐसा न हो कि बच्चे गढ्ढे नालियों में पैर फिसल कर गिर पड़े जिससे शरीर के मुख्य अंग में चोटिल हो कर नुकसान न पहुंचे। गांवों के सभी लोगों के मन में इसी बात की बड़ी चिंताएं सताई जा रही है। ग्रामीण जनता सीसी सड़क के लिए ग्राम पंचायतों को बार-बार मांग रखी जाने के उपरांत ही कितनी बड़ी मुश्किल से ही सीसी सड़क बनाई जाती है। ब्लाक के ऐसे कई गांव है जहां शासन -प्रशासन से लाखों करोड़ों रुपए स्वीकृत करवाकर सीसी सड़क बनाने में विभिन्न मंद के राशियों को व्यय किया जा रहा है। तो दूसरी तरफ जल जीवन मिशन योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में नल-जल से हर घर में पानी पहुंचाने ठेकेदार कांक्रीट सड़क को तोड़- फोड़ कर
जमीन अंदर गढ़े खोदकर वाटर सप्लाई पाइप लाइन को बिछाई जा गई है। ओर वैसे ही गढ्ढे नालियों को छोड़ दिया गया है। ग्रामीण इस तरह के कार्य को देखते हुए भावुकता हो उठे है।
उन्होंने यह बताया कि हमें न तो योजना से किसी तरह से लाभ मिल रहा है, और न ही इतनी बड़ी विशाल जनसंख्या को भीषण धूप गर्मियों में तापमान हाई डिग्री में बड़ी थी कि इस दौरान देवभोग क्षेत्र के अंतर्गत सभी जल समुदाय तालाब,कुंआ, बांध,व नलकूपों की जल स्तर धरातल नीचे गिर गई थी, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट से त्राहि-त्राहि मच गई थी, लेकिन जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी ग्रामवासियों को एक बूंद पानी पीने को नसीब में मिल पायी । जल जीवन मिशन योजनांतर्गत दर्जनों ग्रामों में कार्य पूर्ण हो चुकी है, किंतु ठेकेदार व संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गांवों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराई जाने में कोई भी दिलचस्पी दिखा नहीं रहे है। ग्राम पंचायत झाखरपारा के आश्रित गांव केंदूवन में मार्च अप्रैल मई के महिनों में ही जल स्रोत के संसाधनें जल्द ही सुख जाते है।
इसी साल जल की किल्लत से ग्रामीण जनताओं में हाहाकार मचीं थी। इसी साल ऐसे कई गांव है जहां जल की महा संकट से ग्रामीण जनताओं की दुर्दशा हुई थी कि वह रो रो कर अपनी आंखों में खून का आंसू खूब बहाया है। ऐसे ही दुखद घड़ी में ठेकेदार जल जीवन मिशन योजना से ग्रामीण जनों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ नहीं दे पा रहे है तो और कब तक ग्रामीण लोगों को जल की संकट से मुक्ति दिलाया जा सकता है। इसी लिए आज सभी ग्रामीण जनता जल जीवन मिशन के ठेकेदार से यह कहना चाहते है कि जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण किया जाए और गांव में सबको जल की किल्लत को दूर किया जाए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read