प्राथमिक शाला काकड़ाबेड़ा में शिक्षा सप्ताह के तहत प्रतिदिन हो रही है गतिविधि।

प्राथमिक शाला काकड़ाबेड़ा में शिक्षा सप्ताह के तहत प्रतिदिन हो रही है गतिविधि।

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव”प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

प्राथमिक शाला काकड़ाबेड़ा में शिक्षा सप्ताह के तहत प्रतिदिन हो रही है गतिविधि।

प्राथमिक शाला काकड़ाबेड़ा संकुल चिपावंड विकासखंड कोंडागांव जिला कोंडागांव के शिक्षा सप्ताह के पांचवा दिन कौशल विकास एवम डिजिटल पहल दिवस पर बच्चो को अनेक कौशल के बारे के बताया गया

जैसे खाना बनाना ,खेती करना व्यापार ,मूर्ति कला आदि तथा बच्चो को डिजिटल के तहत पढ़ाई करना। डिजिटल मैप ,डिजिटल लैंस देखनाऔर रिल्स बनाने सिखाया गया।

छटवां दिन मिशन लाईफ को जानकारी दी गई, बाल केबिनेट का गठन किया गया, ईको क्लब का गठन किया गय एवम सपथ दिलाया गया,

बच्चो को पर्यावरण की जानकारी दी गई एवम पोषण किचन गार्डन बनाया गया ,मां के नाम एक पेड़ लगाकर बच्चो के अपने आस पास पेड़ लगाने और उसके फायदे बताए गए।

शिक्षा सप्ताह के सातवा दिन सामूहिक सहभागिता दिवस में शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को उनके कार्यों को बताया आई शाला में अपना सहयोग देकर शाला में उपलब्ध जमीन में सब्जी उगाकर आय के साधन जुटाने के बारे में बताया गया

अन्य शाला विकाश से संबंधित बाते कर किचन गार्डन के केला शाला परिवार में वितरण कर शिक्षा सप्ताह समापन किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read