संकुल स्तरीय मेगा (PTM)पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया

संकुल स्तरीय मेगा (PTM)पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

संकुल स्तरीय मेगा (PTM)पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया

गरियाबंद छ. ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और सर्वांगीण विकास के लिए छ. ग. राज्य में संकुल स्तरीय मेगा (PTM)पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया!

इस अवसर पर मैनपुर विकास खण्ड अमलीपदर तहसील के अंतर्गत संकुल केंद्र-बुरजाबहाल में पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया

इस बैठक की मुख्य अतिथि अध्यक्ष-जनपद पंचायत-मैनपुर बुरजा बहाल क्षेत्र की जनपद सदस्या श्री मति -नुरमति मांझी के द्वारा माँ सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित व श्री फल फोड़कर किया गया श्रीमती-नुरमति मांझी इस बैठक में विद्यालय ओर पालकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने, विद्यार्थियों की संपूर्ण गतिविधियों से पालकों को अवगत कराने ! विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनाने और बच्चों को परीक्षा से तनाव मुक्त रहने व छ. ग. माध्यमिक शिक्षा मंडल -रायपुर 2024-25 की बोर्ड परीक्षा पर 90%या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्र/छात्राओ को 5000=00₹ देने की घोषणा किये है Smdc शिक्षाविद श्री -गणपति नागेश द्वारा भी बोर्ड परीक्षा में 80%से अधिक अंक लेन वाले विद्यार्थियों को 1100= ₹ देने की घोषणा किया गया और उन्होंने कहा कि बच्चों के स्कूली दिनचर्या के साथ साथ बच्चों के लिए शासन की सभी योजनाओं की जानकारी होना आवश्यक हैं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष जिला महा मंत्री श्री जय राम साहू ने बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा और संस्कार देने के लिए निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी शिक्षक पालक बैठक का आयोजन किया गया

संकुल प्राचार्य श्री खीर सिंह नेताम ने कहा कि NEP 2020 राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रकाश डाले(PTM)मेगा बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित 12 मुद्दों पर चर्चा की गई ptm थीमवार शिक्षकों द्वारा प्रस्तुति किया गया निःशुल्क गणवेश, स्वादिष्ट भोजन(mdm) श्री चैनलाल माझी सहा. शिक्षक ps -बुरजाबहाल , निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, अभ्यास पुस्तिका, श्री रीतेन्द्र प्रधान पास बंद पारा, निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना, व्यावसायिक शिक्षा श्री मोहन धीवर व्याख्याता शा.हाई स्कूल-बुरजाबहाल, छात्रवृत्ति, निःशुल्क शाला प्रवेश, नवोदय, प्रयास परीक्षा श्री बसंत कुंजर निषाद ms -बुरजाबहाल FLN, किचन गार्डन श्री चंद्रशेखर नागेश आश्रम शाला-बुरजाबहाल, गौरव गरियाबंद, इक्को क्लब श्री रामेश्वर कुमार सोनवानी व्याख्याता शा.हाई स्कूल-बुरजाबहाल नेवता भोज,स्वअध्ययन श्रीमती तरुलता नायक प्रधान पाठिका ps धरनीढोडा संबंधित विषयों पर सभी शिक्षकों द्वारा प्रकाश डाला गया शिक्षकों ने बताया कि मोबाइल ऐप के जरिए घर बैठे बच्चों को कैसे पढ़ाया जा सकता है इस पालक -शिक्षक मेगा बैठक में स्कूल के शिक्षक , स्वीपर, विद्यार्थी ,जनप्रतिनिधियों ओर बड़ी संख्या में पालक गण उपस्थित रहे !

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read