राज और रितिका का नया म्यूज़िक वीडियो “मोला मया होगे” बहुत जल्द यूट्यूब पर – इतेश सोनी छत्तीसगढ़ी संगीत का नया धमाका: “सावन हा आगे गोरी”जगन्नाथ बिसोई 

राज और रितिका का नया म्यूज़िक वीडियो “मोला मया होगे” बहुत जल्द यूट्यूब पर – इतेश सोनी छत्तीसगढ़ी संगीत का नया धमाका: “सावन हा आगे गोरी”जगन्नाथ बिसोई 

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

राज और रितिका का नया म्यूज़िक वीडियो “मोला मया होगे” बहुत जल्द यूट्यूब पर – इतेश सोनी

छत्तीसगढ़ी संगीत का नया धमाका: “सावन हा आगे गोरी”जगन्नाथ बिसोई

रायपुर–:- छत्तीसगढ़ी संगीत प्रेमियों के लिए एक नई खुशी की खबर आई है। “अरपा स्टूडियों” द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है धमाकेदार छत्तीसगढ़ी म्यूज़िक वीडियो “मोला मया होगे” जिसका पोस्टर आज 12 अगस्त को “अरपा स्टूडियो” द्वारा दर्शकों के बीच रिलीज़ किया गया है इस गाने के नाम वह इसके पोस्टर से पता चल रहा है कि यह गाना एक रोमांटिक छत्तीसगढ़ी गीत होने वाला है इसमें एक लव बर्ड्स को अच्छे से दर्शाया गया है और इनके बीच की होने वाली नोक झोक को बख़ूबी अपने वीडियो में दर्शाया गया इस गाने के सिंगर मनीष पटेल व महक रात्रे है वह गाने का डर डर स्वयं राज तिवारी जी हैं राज ने गाने में अभिनय के साथ डायरेक्शन भी बख़ूबी किया है और गाने के DOP ढलेद्र है।

इस गाने के मुख्य भूमिका में राज तिवारी व रितिका हंसराज एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएंगे उनकी जोड़ी को पहले भी सोशल मीडिया पर काफ़ी पसंद किया गया है अब इनका म्यूज़िक वीडियो आने वाला है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है

गाने के मीडिया पार्टनर इतेश न्यूज़ सर्विस के फ़ाउंडर इतेश जीने समाचार एजेंसियों से चर्चा करते हुए बताया कि हमारा आने वाला गीत पूरी तरीक़े से बनकर तैयार है आज गाने का पोस्टर रिलीज़ हुआ है और वह जल्द यह गाना आप सभी दर्शकों के बीच “अरपा स्टूडियो” पर रिलीज़ किया जाएगा। दर्शक दिल थाम कर रखे आपको ख़ुश करने व मनोरंजन करने का ज़िम्मा इतेश न्यूज़ सर्विस एडवर्टाइज़िंग एजेंसी ने उठा रखा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read