शासकीय हाई स्कूल बरबहली में सरस्वती साइकल योजना के तहत बालिकाओं को साईकिल वितरण किया गया

शासकीय हाई स्कूल बरबहली में सरस्वती साइकल योजना के तहत बालिकाओं को साईकिल वितरण किया गया

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव”जिला ब्यूरो चीफ– चरण सिंह क्षेत्रपाल की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

शासकीय हाई स्कूल बरबहली में सरस्वती साइकल योजना के तहत बालिकाओं को साईकिल वितरण किया गया

गरियाबंद–:–देवभोग विकास खण्ड के बरबहली हाई स्कूल में शासन के महत्वपूर्ण योजना सरस्वती साइकल योजना के तहत बालिकाओं को नि: शुल्क साईकिल वितरण किया गया। प्रदेश की सरकार विष्णु देव साय की सरकार बेटियों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। जोकि ग्रामीण व शहरी इलाकों में 4 व 5 किलोमीटर की दूरी में हाईस्कूल संचालित हो रही हैं। इस स्थिति पर नवप्रवेशी बालिकाएं बिना भय से सही समय पर स्कूल से घर तथा घर से स्कूल आने – जाने में सहुलियत हों, ताकि इन बालिकाओं के माता-पिता अपनी बेटियों को सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालय भेजने में न हिचकिचा पायें। इसी तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार विष्णु देव साय जी के द्वारा बेटियों के लिए सरस्वती साइकल योजना के तहत नि: शुल्क साईकिल दिया जा रहा है। अब बेटियां समय पर स्कूल आ सकेगी और अपनी भविष्य गढ़ सकेगी, इस अभिलाषा से आज बरबहली हाई स्कूल में साइकल वितरण में के दौरान प्रमुख रूप से हाई स्कूल बरबहली के शिक्षा समिति अध्यक्ष हीरालाल मांझी भाजपा महामंत्री मण्डल देवभोग, गणेश यादव बुथ अध्यक्ष, शोभा मांझी, मनोहर मांझी भूतपूर्व सरपंच,प्राणसिंग मांझी ग्राम पटेल ,टिकेन्द्र कुमार नाग बरबहली हाई स्कूल प्राचार्य, स्टाफ के शिक्षक। शिक्षिका, स्कूली छात्र- छात्राएं व स्कूली छात्र -छात्राओं के अभिभावक, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read