आप पास के ग्रामीण अंचल में मनाया अंतिम इतवारी तिहार खेतों में फसल की पूजा अर्चना कर चढ़ाया चीला अच्छी फसल होने की कामना

आप पास के ग्रामीण अंचल में मनाया अंतिम इतवारी तिहार खेतों में फसल की पूजा अर्चना कर चढ़ाया चीला अच्छी फसल होने की कामना

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

आप पास के ग्रामीण अंचल में मनाया अंतिम इतवारी तिहार

खेतों में फसल की पूजा अर्चना कर चढ़ाया चीला अच्छी फसल होने की कामना

गरियाबंद/छुरा–:– ग्रामीण अंचल के किसान इतवारी तिहार मानते हैं। इसमें प्रति 5 रविवार को किसान खेती का काम बंद रखते हैं और गांव में ही चौक चौराहे पर बैठकर एक दूसरे की सुख-दुख की बातें करते हैं। वही छत्तीसगढ़ में परंपरा है कि इतवारी तिहार के अंतिम रविवार को इतवारी तिहार के अवसर पर खेत की पूजा अर्चना करके किसान छत्तीसगढ़ का प्रमुख व्यंजन चीला रोटी भी चढ़ाते हैं किसान बेटा व आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता रेखराम ध्रुव ने बताया कि यह परंपरा चली आ रही है, किसान अपनी हर सुख दुख में खेतों से जुड़ी हुई है साथ ही साथ अंतिम रविवार को पूजा अर्चना करके अच्छे फसल की कामना भी किया। ग्रामीण क्षेत्र सहित आस पास के गावों में अंतिम इतवारी त्यौहार मनाया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read