पिता ने अपने ही पुत्र की ली जान

पिता ने अपने ही पुत्र की ली जान

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– राजमन नाग की रिपोर्ट फरस गांव कोंडागांव (छत्तीसगढ़)

पिता ने अपने ही पुत्र की ली जान

उदंडाबेड़ा/मोदे बेड़मा–:–मामला कोंडागांव जिले के अंतर्गत थाना उदंडाबेड़ा के मोदे बेड़मा का है जहां एक बाप ने अपने ही बेटे को चाकू के वार से मौत की नीद सुला दिया…
रात्रि क़रीब 8 बजे के आस पास पिता पुत्र के बीच खेत के काम को लेकर विवाद हुआ ।
पुत्र ने गुस्से में अपने पिता के गाल पर थप्पड़ मारा । पिता भी गुस्से में पास रखे चाकू से उसके पेट में वार कर दिया । दो-तीन बार से ही पुत्र नीढाल हो जमीन पर गिर पड़ा और वही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने अपराध क्रमक 08/24 धारा 103 (1) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर
आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read