जय मां ठाकुरानी आदर्श नव युवक गणेश समिति गिरसूल के द्वारा गणेश पूजा हर्षोउल्लास के साथ धूम धाम से मनाया फिर विधिविधान से गजानन जी का विसर्जन किया

जय मां ठाकुरानी आदर्श नव युवक गणेश समिति गिरसूल के द्वारा गणेश पूजा हर्षोउल्लास के साथ धूम धाम से मनाया फिर विधिविधान से गजानन जी का विसर्जन किया

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

 

जय मां ठाकुरानी आदर्श नव युवक गणेश समिति गिरसूल के द्वारा गणेश पूजा हर्षोउल्लास के साथ धूम धाम से मनाया फिर विधिविधान से गजानन जी का विसर्जन किया

गरियाबंद–:–कला के क्षेत्र में प्रसिद्ध ग्राम आदर्श ग्राम गिरसूल विकास खंड देवभोग में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जय मां ठाकुरानी आदर्श नव युवक गणेश समिति गिरसूल के द्वारा गणेश पूजा उपलक्ष्य में श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापना कर 11 दिवस तक हर्षो उल्लास के साथ धूम धाम से मनाया गया। साथ ही साथ बच्चो को खेल भावना से जुड़े रहने,निडर बनाने, बच्चो को सभी क्षेत्र में जानकार, शिक्षित,जागृत एवम उत्सव में चार चांद लगाने के उद्देश्य से प्रतिदिवस एक एक कार्यक्रम जैसे कुर्सी दौड़,गीत कविता भाषण,ड्राइंग कंपीटिशन सामान्य ज्ञान,रंगोली प्रतियोगिता,मटका फोड़, ग्रामीण स्तर में ग्रामीण डांस प्रतियोगिता का आयोजन के माध्यम से बच्चो को प्रेरित किया जाता है। यह सभी कार्य क्रम मुख्य रूप से ग्रामीण स्तर में रखा जाता है,प्रतियोगिता के पश्चात सभी प्रतिभागी को गांव के परम सम्मानिय,पूजनीय,आदर्श के द्वारा पुरस्कार दे कर सम्मानित किए जाते है और आशिर वचन के रूप में उज्जवल भविष्य की कामना करते है। पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही भारतीय संस्कृति को बनाए रखने हेतु प्रेरित किया जाता है । युक्त 11 दिवस के कार्य क्रम में गांव समस्त युवा साथी, माताएं,बहने,सजन,भक्त वृंद समान रूप से सहयोग दे कर कार्य क्रम को सफल बनाने का प्रयास किया जाता है। गणेश पूजा के नवे दिवस के पूजा उपलक्ष्य में विशाल भंडारा रखा गया। गिरसुल एक कला क्षेत्र से परिपूर्ण ग्राम है,जहा कई प्रकार के कलाकार है,नृत्य कला के माध्यम से उड़ीसा छत्तीसगढ़ क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं। राजेंद्र नागेश(कर्ता) राजेश सेन,साधुराम लिमगोछिया,कृष्णा नागेश, पुनितराम,वासु,धर्मेंद्र,सुरेंद्र,नरेंद्र, देवेंद्र, बिरेंद्र, दिलेंद्र,छतर, सूरज, मंटू,पिंटू,चंपू,रायसिंह,लोकनाथ उर्फ़ लक्की,रमेश,चंदू,गंगा, जयराम,रिखी,कुमन,संजू,विद्या, मनीष,प्रकाश,त्रिलोक,यशवंत मांझी,जितेंद्र नागेश,पप्पू, झजमन,परमानेंट माइक मास्टर गुलाप मांझी,दिगंबर नागेश, माधव मांझी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read