”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता –राजमन नाग की रिपोर्ट फरसगांव कोंडागांव(छत्तीसगढ़)
भारत लुभाता है और बस्तर बहुत भाता है – इंग्लैंड के सोफि मार्टिन को
फरसगांव–:–इंग्लैंड से आई सोफी मार्टिन ने ” पत्रिका ” की तारीफ करते दिल से दिया धन्यवाद और अपने साथ पत्रिका पेपर की दो प्रति खरीदकर सहेजकर अपने साथ इंग्लैंड ले गयी
बहुत ही सरोज सरल सह्दयी और भारत से बहुत लगाव रखने वाली सोफी मार्टिन जब स्कूली शिक्षा की पढ़ाई करती थी उसी दरम्यान वह हमारे भारत देश के बारे में पढ़ पढ़कर ढेर सारी जानकारी प्राप्त करते रही ।भारत के बारे में जितना पढ़ते जाती उसकी भारत को लेकर जिज्ञासा बढ़ते ही जाती थी । और पढ़ाई करते वक्त ही भारत देखने आने का मन बना ली और मात्र 19वर्ष की उम्र में ही अकेले भारत घूमने देखने चली आई । इंग्लैंड से अकेले ही भारत आकर उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब -पश्चिम तक के मशहूर जगह जैसे मुम्बई -दिल्ली -आगरा – कलकत्ता – जम्मू कश्मीर – राजस्थान – हैदराबाद -बैंगलोर -केरल-कर्नाटक सहित विभिन्न स्थानों पर खूब घूम घूम कर भारत को देखा और जानने समझने की कोशिश किया ।
सोफी मार्टिन भारत के विभिन्न विभिन्न स्थानों को देखने गयी तो हर जगह का अलग अलग आबोहवा बोलचाल खान पान रहन सहन रीति रिवाज परम्परा को देखकर भारत के प्रति और लगाव बढ़ गया । भारत को जानने में भाषा आड़े आ रहा था बगैर हिंदी जाने समझे बोले भारत और भारत वासियों को जानना समझना उसे संभव महसूस नहीं हुआ इसलिए उसने हिंदी और बांग्ला भाषा की पढ़ाई की और बोलना लिखना सीखा ।
हालांकि वो मूलतः इंग्लैंड की है पर फिलहाल वो फ्रांस में रहती है तथा स्पेन यूगांडा आस्ट्रेलिया पाकिस्तान नेपाल जैसै लगभग 13-14 देशों का भ्रमंण कर चुकी है और देख चुकी है । दुनिया के अधिकतर देशों में एक भाषा एक रहन सहन एक रीति रिवाज परंपरा खान पान वहीं भारत में कदम कदम पर देखने को मिलने वाली विभिन्नता ने सोफि का दिल जीत लिया और अभी तक लगभग 50बार भारत आ चुकी है और केवल बस्तर ही 14-15 बार आ चुकी है । दुनिया को देखने जानने समझने की इच्छा के चलते ही उसने पर्यटन को ही काम के तौर पर चून लिया और ” टूरिस्ट आपरेटर ” बन गई है ।
परंतु उसके सोचने और काम करने का अंदाज भी कुछ अनूठा है । वह विदेशी पर्यटकों को लेकर जब भारत आती है तो वह खुद प्रवासी पर्यटकों के सांथ बस्तर या अन्य स्थानों पर नहीं जाती वो पर्यटकों को जानकारी दे देती है और जहां जहां विदेशी पर्यटक जाना चाहते हैं वहां के स्थानीय पथ प्रदर्शक एवं आवश्यक जानकारी दे देती और उन्हे भेजकर खुद अकेले अपनी मर्जी अनुसार घूमते फिरते रहती है ।
आप ऐसा क्यों करती हो यह पूछने पर वो बड़ी सहजता से बहुत बड़ी बात बताती है कि मैं उन्हें अपनी आंखों से नहीं दिखाती ! अपने देश और घर से दूर देखने आने वाले अपनी आंखों से जगह को देखें और वहां के स्थानीय जानकार आदमी से पूछ पूछ कर जाने समझे और लोगों से संवाद स्थापित करने में एवं जानने समझने में जो अड़चन तकलीफ होती है उसका अनुभव तथा अनुभूति उनको भी हो सके इसलिए में आने वाले विदेशी पर्यटकों के सांथ सांथ नहीं घूमती !
सोफि मार्टिन कहती हैं कि मुझे सर्वसुविधायुक्त बड़े होटल या जगह पर रुकने की बजाय स्थानीय गांव और गांव के किसी घर परिवार के बीच जाना रहना खाना एवं उनके साथ मेल मिलाप करते उनके खान पान रहन सहन जीवन शैली को जानना समझना अच्छा लगता है ।
भारत में हर जगह का खान पान रहन सहन अलग अलग है मैं यंहा जिस गांव घर में जाती हूं वहां के रसोई में जाकर उनके द्वारा बनाये जाने वाले भोजन के तौर तरीका को देखती हूं जिसमें मुझे बहुत इंट्रेस्ट है ।
मैं फिलहाल अपनी जानकारी बढ़ा रही हूं और हो पायेगा तो भविष्य में भारत के खान पान पर एक पुस्तक लिखने की कोशिश करूंगी ।
” अनेकता में एकता – यह भारत की विशेषता ” इसी विशेषता से बहुत ज्यादा प्रभावित सोफी हार्टमेन यह कहती हैं कि ” भारत को देखकर है भारत के भीतर बहुत सारा देश बसता है ” बहुत ही अच्छा और आकर्षक देश है भारत ।
सोफी मार्टिन कहती हैं कि – मैं दुनिया के अन्य देश की बजाय भारत आना मुझे बहुत अच्छा लगता है और भारत में भी बस्तर मुझे बहुत भाता है क्योंकि बस्तर के लोग बहुत अच्छे हैं । बस्तर के लोगों बहुत सहज सरल तथा संतोषी है और बस्तर के लोगों के खान पान रहन सहन एवं इनके आपस के बीच के प्रेम सदभावना सहयोग का भाव देखकर बहुत आत्मिय खुशी होती है ।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)