फरसगांव/केशकाल…से फरसगांव थाना प्रभारी बने संजय शिंदे

फरसगांव/केशकाल…से फरसगांव थाना प्रभारी बने संजय शिंदे

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– राजमन नाग की रिपोर्ट फरसगांव कोंडागांव (छत्तीसगढ़)

 

फरसगांव/केशकाल…से
फरसगांव थाना प्रभारी बने संजय शिंदे

फरसगांव–:–बस्तर संभाग क्षेत्र के विभिन्न पुलिस थाना प्रभारी के रूप में पुलिस विभाग में जनसेवा करने वाले कुशल वा अनुभवी आधिकारी संजय शिंदे को राज्य सरकार द्वारा संवेदन शील थाना फरसगांव का थाना प्रभारी बनाया गया है उल्लेखनिय हैकी शिंदे इसके पहले धनोरा थाना वा उरेंदाबेडा वा कोंडागांव के पुलिस अधिक्षक के नेतृत्व में रहकर पुलिस विभाग को बहतरीन सेवा करने का अनुभव को देखते हुए विभाग द्वारा जिला कोंडागांव के पुलिस थाना प्रभारी फरसगांव बनया गया है विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार इन्होंने वर्तमान पुलिस अधिक्षक श्री वाई अक्षय कुमार के साईबर सेल में कार्य करते थे वा नया पुलिस थाना अनंतपुर मैं भी बहत्तर काम करने का जानकारी सूत्रों प्राप्त हुआ है फरसगांव का ऊर्जावान एसडीओपी अनिल कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व वाली फरसगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत सभी पीड़ित क्षेत्र वासियों को पुलिस कि तारफ से सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने का अपेक्षाएं नया थाना प्रभारी संजय शिंदे से है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read