बस स्टैंड के मोबाइल दुकान में हुई लाखो की चोरी करने वाले दोनों आरोपी 24 घण्टे के भीतर हुए गिरफ्तार

बस स्टैंड के मोबाइल दुकान में हुई लाखो की चोरी करने वाले दोनों आरोपी 24 घण्टे के भीतर हुए गिरफ्तार

इन्हे भी जरूर देखे

 

✍🏻”लोकहित24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संवाददाता– राजमन नाग की रिपोर्ट फ़रसगांव कोंडागांव (छत्तीसगढ़)

बस स्टैंड के मोबाइल दुकान में हुई लाखो की चोरी करने वाले दोनों आरोपी 24 घण्टे के भीतर हुए गिरफ्तार

फ़रसगांव–:–आरोपियों के कब्जे से चोरी गये समस्त मोबाइल और नकदी रकम हुआ बरामद

जिला कप्तान द्वारा टीम गठित कर केशकाल पुलिस व सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरगांव निवासी प्रार्थी जितेंद्र गांधी ने दिनांक 02/11/2024 की सुबह केशकाल थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाया कि दिनांक 01/11/2024 व 02/11/2024 की मध्यरात्रि को प्रार्थी के मोबाइल दुकान पर वित्सी अज्ञात चोर के द्वारा मोबाइल एवं काउंटर में रखे नकदी पैसे करीबन 20,000 रुपए को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करने की सूचना प्राप्त हुई है। जिससे थाना स्टाफ मौका मुआयना कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 331 (4) एवं 305 (ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया गया। जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय. अक्षय कुमार (भापुसे) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री के.डी पटेल के मार्गदर्शन पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में अज्ञात चोरो की पत्तासाजी हेतु थाना प्रभारी निरी. विकास बघेल के साथ जिला सायबर सेल के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए अज्ञात चोरों की पतासाजी शुरू की गई।

केशकाल पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने ततपरता दिखाते हुए तकनीकी संसाधनों की मदद से घटना में संलिप्त दोनों आरोपियों की पता तलाश शुरू की। इस दौरान सीसीटीवी पुन्टेन एवं चोरी किए गए मोबाइल की आईएमईआई नम्बर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि संदेही सोनू उर्फ गोपाल यादव जो बिगत 3 वर्षों से केशकाल में ही किराए के मकान में निवासरत है उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी सोनू यादव से पूछताछ करने पर उसने अपने दोस्त संतोष विश्वकर्मा के साथ मिलकर घटना दिनांक की मध्यरात्रि को गांधी मोबाइल में शटर को उठाकर अंदर घुसकर अलग अलग कंपनी के मोबाइल नग एवं काउंटर में रखे चिल्हर नगद रुपए को चोरी करना स्वीकार किए। संदेही आरोपी सोनू यादव उर्फ गोपाल से 03 मोबाइल तथा नकद 6708 बरामद किया गया। तथा आरोपी संतोष विश्वकर्मा के कब्जे से 3 नग

मोबाइल व नकदी 10860 रुपए कुल जुमला 1,60,728 रू. बरामद किया गया। दोनों आरोपियों के द्वारा अपराध करना स्वीकार करने के परिणास्वरूप आरोपियों को आज

दिनांक 03/11/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है। सम्पूर्ण कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी डीएसपी श्री सतीश भार्गव, थाना प्रभारी निरी. विकास बघेल, उपनि, संजय ब‌ट्टी स.उ.नि हेमंत देवांगन, प्र.आर. माधुरी रावते, प्र.आर. अजय बघेल, ऋतुराज सिंह ललित नेत्ताम, आर. अजय देवांगन, संतोष कोडोपी, बीजू यादव, अमित मण्डावी, अहिल्या यादव, उमेश मानिकपुरी, मनोहर निषाद की अहम भूमिका रही।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read