संकुल केंद्र झरगांव में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

संकुल केंद्र झरगांव में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

संकुल केंद्र झरगांव में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

मैनपुर –:–संकुल केंद्र झरगांव के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झरगांव माध्यमिक शाला झरगांव प्राथमिक शाला जालपारा प्राथमिक शाला झरगाँव,पूजारीपारा, तेतलपारा एवं साल्हेभाठा में बड़ी धूमधाम के साथ 76 वीं गणतंत्र दिवस मनाया गया। साथ ही झरगांव के विभिन्न स्थल अस्पताल परिसर गांधी चौक डीके चौक पंचायत भवन एवं गंधर्व चौक में बड़ी हर्ष के साथ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से झंडा तोलन कार्यक्रम किया गया।


सर्वप्रथम हायर सेकेंडरी स्कूल एवं मिडिल स्कूल के संयुक्त सौजन्य से झंडा तोलन का कार्य मिडिल स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक श्री मदनलाल नेताम जी संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती धनेश्वरी पटेल जी मिडिल स्कूल के हेड मास्टर श्री जलाल पांडे सर, के द्वारा भारत माता, महात्मा गांधी, डॉ भीमराव अंबेडकर एवं समस्त अमर शहीदों तिरंगा झंडा को पूजा अर्चना कर दीप प्रचलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर संपन्न किया गया। सहयोगी के रूप में अध्यक्ष श्री नोके चंद्र दास श्री रामानुज नेताम श्री देवानंद पाथर लोकनाथ मांझी लखपति पुजारी देवी सिंह पटेल उपस्थित रहे।


समस्त शिक्षक विद्यार्थी पालक तथा गणमान्य नागरिकों के द्वारा प्रभात फेरी कर पुनः कार्यक्रम स्थल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झरगांव के प्रांगण पर उपस्थित हुए।


बालिकाओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई ।कार्यक्रम बहुत ही सुंदर एवं शानदार रहा। पूरा देश भक्ति से ओतप्रोत होकर नृत्य गीत एवं भाषण की प्रस्तुति दी गई जिसे उपस्थित सभी लोगों के द्वारा सराहना करते हुए सम्मान के रूप में राशि प्रदान किया गया।


कार्यक्रम में सरपंच तुकाराम पाथर उप सरपंच श्री नागेश जी संस्था की व्याख्याता श्रीमती कुमुदिनी साहू शिक्षक श्री प्रेमलाल हंसराज लिपिक सुमित उसेण्डी दोनों वैकल्पिक व्याख्याता श्री पाथर जी एवं चिंताराम नागेश, प्राथमिक शाला जालपारा के शिक्षक अनिल ठाकुर पोखराज सोरी ,पालक एवं वरिष्ठ सदस्य भोज नागेश सैयद बरकत अली परमेश्वर नागेश दुर्योधन नागेश संस्था के भृत्य राजकुमार यादव भुवेंद्र सोरी विनोद कश्यप नुरमती नागेश आदि उपस्थित हुए।


प्रभारी प्राचार्य श्रीमती धनेश्वरी पटेल जी एवं मिडिल स्कूल के हेड मास्टर श्री जयलाल पांडे सर के द्वारा गणतंत्र दिवस के संबंध में उद्बोधन देकर बच्चों को प्रेरित किया गया।

 


कार्यक्रम का संचालन पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक एवं समन्वयक श्री टेकराम साहू राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक के द्वारा किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read