कौंदकेरा जनपद सदस्य के लिए गंगा उबेलाल टंडन ने सैकड़ो जन समर्थको के साथ भरा नामांकन फार्म

कौंदकेरा जनपद सदस्य के लिए गंगा उबेलाल टंडन ने सैकड़ो जन समर्थको के साथ भरा नामांकन फार्म

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

कौंदकेरा जनपद सदस्य के लिए गंगा उबेलाल टंडन ने सैकड़ो जन समर्थको के साथ भरा नामांकन फार्म

फिंगेश्वर–:–गरियाबंद जिले के जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 14 से गंगा उबेलाल टंडन ने अपनी सैकड़ो समर्थकों के साथ शनिवार को तहसील कार्यालय फिंगेश्वर पहुंचकर अपना नामांकन फार्म जमा किया बता दे की गंगा उबेलाल टंडन तेजतर्रार स्वच्छ छवि वाली महिला के रूप में लोगों उन्हें जानते हैं पहचानते हैं गंगा उबेलाल टंडन उनके पति उबेलाल टंडन ग्राम कौंदकेरा के शिक्षक थे उनके पुत्र किरण टंडन क्षेत्र के युवा नेता के रूप में जाने जाते हैं जनता के कोई भी समस्या तुरंत निराकरण करते हैं और जो भी काम रहता है जनता का सहयोग करता आ रहा है नामांकन फार्म के दौरान सरपंच गणेश डहरिया ग्राम सभा अध्यक्ष केजू राम टंडन, विष्णु टंडन,नीलकंठ साहू,ताराचंद विश्वकर्मा,विशु साहू, रामेशु यादव, मुकुंद यादव, सनी सेन, विजय यादव, लाल सेन, मैनेजर कोसरे, गंभीर टंडन, ठाकुर राम सूर्यवंशी, कौशल्या यादव, भूरी तोंडे, मुन्नी बाई डहरिया, कांति बाई, विमल रात्रे, कौशल्या बाई टंडन, इत्यादि समर्थको शामिल हुए एवं जीत की अग्रिम बधाई दी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read