वाणिज्य विभाग द्वारा कैरियर गाइडेंस विषय पर वेबिनार का आयोजन

वाणिज्य विभाग द्वारा कैरियर गाइडेंस विषय पर वेबिनार का आयोजन

इन्हे भी जरूर देखे

 

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

वाणिज्य विभाग द्वारा कैरियर गाइडेंस विषय पर वेबिनार का आयोजन


गोहरापदर –:–दिनांक 22/03/2025, दिन शनिवार को शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरापदर में वाणिज्य विभाग द्वारा कैरियर गाइडेंस विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया,

जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ॰ विजय कुमार साहू, सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, स्वामी आत्मानन्द शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय कांकेर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए अतिथि व्याख्याता अविनाश रजक ने प्राचार्य महोदय, मुख्य वक्ता, सभी प्राध्यापकों व सभी छात्र छात्राओं का स्वागत किया तथा प्राचार्य महोदय डॉ॰ टी॰ एस॰ सोनवानी जी को उद्बोधन हेतु आमंत्रित किया। उद्बोधन देते हुए प्राचार्य महोदय ने वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष श्री सनत कुमार को इस आयोजन के लिए सराहना किया तथा मुख्य वक्ता का स्वागत किया एवं कहा कि आपका मार्गदर्शन दुरुस्त ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं के लिए निश्चित ही प्रेरणादायी होगा, इस प्रकार के वेबिनार का आयोजन अन्य विषय विशेषज्ञों के द्वारा आगे भी कराया जाएगा।
सनत कुमार सहायक प्राध्यापक वाणिज्य द्वारा मुख्य वक्ता का परिचय देते हुए बताया गया कि डॉ साहू एम.कॉम. में गोल्ड मेडलिस्ट है , सहायक प्राध्यापक CGPSC 2019 परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किए है एवं यूजीसी नेट जेआरएफ व सीजीसेट की परीक्षा एक ही अटेम्प्ट में क्लियर किए है।
मुख्य वक्ता डॉ विजय कुमार साहू द्वारा कैरियर गाइडेंस विषय के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिया जिनमें निम्नलिखित मुख्य बिंदु थे – कैरियर क्या है? सही करियर का चयन कैसे करें? अपने विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन लें , स्नातक के बाद सही करियर का चयन कैसे करें? बी.ए. बीएससी बी.कॉम. की विषयों के अनुरूप सही कैरियर का चयन , कैरियर चार्ट के बारे में बताया, विभिन्न केंद्रीय एवं राजकीय प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में अवगत कराया, उन परीक्षाओं की न्यूनतम अर्हता क्या होगी , तैयारी कैसे करें। साथ ही स्नातक के उपरान्त शैक्षणिक गतिविधि, विदेश में परीक्षा के बारे में जानकारी दी, एक उद्यमी एवं उद्यमिता के कौशल के बारे में भी चर्चा करते हुए उद्यमिता हेतु भिन्न भिन्न अवसर एवं क्रिएटिविटी के बारे में प्रेरित किया, उद्यमी व्यवसाय समाज की समस्या निवारक तरकीब पर होनी चाहिए।
प्रश्नोंत्तरी सत्र में छात्र छात्राओं द्वारा उत्पन्न शंकाओं का मुख्य वक्ता ने निराकरण करते हुए प्रश्नों का उत्तर दिया।
अन्त में पंकज कुमार तिवारी अतिथि व्याख्याता वनस्पति शास्त्र द्वारा आभार व्यक्त करते हुए मुख्य वक्ता डॉ विजय साहू जी को धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने बहुत ही सार एवं रुचिकर रूप से कैरियर गाइडेंस विषय पर एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी, प्राचार्य डॉ॰ टी॰एस॰ सोनवानी जी का धन्यवाद किया कि जिन्होंने इस कार्यक्रम के लिए अनुमति प्रदान की, सनत कुमार सहायक प्राध्यापक वाणिज्यि एवं वाणिज्य विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने वेबिनार का सफल आयोजन किया, अविनाश रजक अतिथि व्याख्याता वाणिज्य, गुलशन यदु अतिथि व्याख्याता प्राणी शास्त्र, डॉ॰ रेव चंद्रदत्ता अतिथि व्याख्याता राजनीति विज्ञान, ओम प्रकाश कश्यप अतिथि व्याख्याता अंग्रेजी, दुर्गेश त्रिपाठी अतिथि व्याख्याता रसायन को सहयोग, सहभागिता, टेक्निकल सपोर्ट के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। छात्र छात्राओं को उत्साहित मन से एवं धैर्य पूर्वक सुनने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read