भक्तिमय हुआ ग्राम पंचायत देहारगुड़ा

भक्तिमय हुआ ग्राम पंचायत देहारगुड़ा

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

भक्तिमय हुआ ग्राम पंचायत देहारगुड़ा

मैनपुर –:–विकासखंड मुख्यालय से लगे आदर्श ग्राम पंचायत देहारगुड़ा लंबी अंतराल के बाद भक्तिमय हुआ ।छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कीर्तनकार टीकम शरण ग्राम हरदी छुरा निवासी के द्वारा रात्रि 12:00 तक राम रस का पान कराया गया इस संबंध में ग्राम पंचायत के सरपंच महेश कुमार दीवान ने बताया कि एक लंबी अंतराल के बाद ग्राम पंचायत में लोगों को भक्तिभाव का आनंद हुआ है ।सामाजिक ,राजनीतिक कार्यक्रम होता था लेकिन धार्मिक आयोजन नहीं हो पा रहा था सामाजिक समरसता सभी को एक सूत्र में बांधने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम कराया गया इस कार्यक्रम में ग्रामीणों का सहयोग भरपूर प्राप्त हुआ है आगे बताया कि टीकम शरण के द्वारा मनुष्य को जीवन में कैसे रहना चाहिए के संबंध में विस्तार से बताया गया कार्यक्रम में रात्रि 12:00 बजे तक राम रस में झूमते रहे । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेश दीवान सरपंच, पवन दीवान, देवन नेताम ,चित्रसेन पटेल, गोविंद पटेल , जुगलाल दीवान, सदा राम, लीलाधर दीवान, संजय दीवान ,दुर्गा प्रसाद कोमर्रा, लोकेश्वर काशी ,शिवचरण चिन्डा ,भारत कुलदीप, यमराज ओटी,नीलकुंवर ध्रुवा उपसरपंच, तोकेश्वरी दीवान, नील कुमारी साण्डे, पीलाबाई कोमर्रा,नीलम दीवान के अलावा सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read