आदिवासी ध्रुव समाज सामुदायिक भवन का अमितेश शुक्ल ने किया लोकार्पण

आदिवासी ध्रुव समाज सामुदायिक भवन का अमितेश शुक्ल ने किया लोकार्पण

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

आदिवासी ध्रुव समाज सामुदायिक भवन का अमितेश शुक्ल ने किया लोकार्पण

छुरा(गिधनी)–:–ग्राम पाटसिवनी में आदिवासी समाज द्वारा सामुदायिक भवन का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अमितेश शुक्ल जी शामिल होकर भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। समाज के लोगों नें अतिथि का फटाखा फोड़कर फूलमाला पहनाकर गर्म जोशी से स्वागत किया।अमितेश शुक्ल जी ने अपने कार्यकाल में आदिवासी ध्रुव गोंड समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6.50 लाख दिये थे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमितेश शुक्ल जी ने कहा कि अत्यधिक खुशी की बात है कि आप लोगो के बीच मुझे आने का मौका मिला आदिवासी समाज के लोग बहुत ही भला और सीधे साधे होते है ये हमेशा अपने आदर्शो व सिद्धांतो पर चलते है सबसे अच्छी बात यह है की आदिवासी समाज बहुत ही हिम्मती और साहसी होते हैं इसका सबसे बड़ा उदाहरण इसी बात है की मुश्किल और विपरीत परिस्थिति में भी इन लोगों नें मुझे यहां बुलाया हैं। आज कल के युवा भी आधुनिकता के साथ अपने मूल परम्परा और संस्कार नहीं छोड़े है।समाज के लोग भलीभांती जानते है की कौन हमारे परिवार का सदस्य हैं कौन हमारे लिए सोचते है और हमारे समाज के उत्थान के लिए काम करते है इसी बात को ध्यान में रखते हुए पूरी राजिम विधानसभा के आदिवासी समाज मेरा साथ दिए और किसी के प्रलोभन में नहीं आये।आगे अमितेश शुक्ल जी नें कहा आपने मुझे इस कार्यक्रम में बुलाया इसके लिए मैं आप लोगो को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं, आप लोगों के प्यार, अपनापन का मैं बखान नहीं कर सकता हुँ आप लोग ऐसे ही अपना स्नेह,प्यार और आशीर्वाद बनाये रखे।कार्यक्रम की अध्यक्षता लच्छन सिंग मरकाम द्वारा किया है।जिसमे मुख्यरूप से चमपेश्वर नेताम सरपंच,पन्नालाल ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी समाज, पूरन सिंग ध्रुव जिलाध्यक्ष आदिवासी समाज,प्रहलाद यदु,कामता राम दीवान,चैतू राम मरकाम,कोमल राम मरई,कामता राम मरई,तुलस राम मरई, योगेश मरकाम, नाथूराम छेदइहा, निज़ाम सिंग नेताम, गैद सिंग नेताम,महेश छेदइहा,चित्रसेन डडसेना,केवल साहू, गंगाराम नेताम, भुवन लाल ध्रुव, रिखिराम यादव,ह्रदय राम साहू,मन्नू चौहान, रूप नारायण मांडले, वैष्णव साहू,ललित साहू,हरिलाल निर्मलकर,कृपाराम ध्रुव,सोम साहू आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read