रूपाली नागेश बनी देवभोग ब्लॉक की शान, 12वीं बोर्ड परीक्षा में हासिल किए 91.4% अंक

रूपाली नागेश बनी देवभोग ब्लॉक की शान, 12वीं बोर्ड परीक्षा में हासिल किए 91.4% अंक

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

रूपाली नागेश बनी देवभोग ब्लॉक की शान, 12वीं बोर्ड परीक्षा में हासिल किए 91.4% अंक

देवभोग -:-गरियाबंद जिले के ग्राम गोहेकेला की होनहार छात्रा रूपाली नागेश ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल अपने गांव का, बल्कि पूरे देवभोग छेत्र का नाम रोशन किया है। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग की छात्रा रूपाली ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 91.4% अंक अर्जित किए हैं। इस उपलब्धि के साथ वह देवभोग ब्लॉक की टॉपर बनी हैं और गरियाबंद जिले में टॉप 3 में भी अपनी जगह बनाई है।


रूपाली की इस उल्लेखनीय सफलता ने शिक्षा जगत में एक नई प्रेरणा जगाई है एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली रूपाली ने संसाधनों की सीमाओं के बावजूद अपने अथक परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया है। गांव से लेकर जिला स्तर तक उनके इस कीर्तिमान की प्रशंसा हो रही है। इस गौरवशाली अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने रूपाली के घर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया। भाजपा नेताओं ने उन्हें सम्मान पत्र भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सम्मान समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेता, शाला विकास समिति अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल बेहेरा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के सदस्य और भाजपा नेता आशीष पांडेय, भाजपा पार्षद कमलेश अवस्थी और भाजपा नेत्री सुनीता राजपूत उनके घर पहुंची हुई थीं


नेताओं ने रूपाली की मेहनत, लगन और सफलता की सराहना करते हुए कहा कि गांव की बेटियों में भी वह क्षमता और प्रतिभा है, जो किसी भी मंच पर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि रूपाली जैसे होनहार छात्र-छात्राएं आज के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं और सरकार तथा समाज को ऐसे विद्यार्थियों को हरसंभव सहयोग देना चाहिए। रूपाली नागेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और विद्यालय को दिया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के दौरान कई चुनौतियां आईं, लेकिन लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प और परिवार के समर्थन ने उन्हें कभी हारने नहीं दिया। रूपाली की इस सफलता से न केवल गोहेकेला गांव में, बल्कि पूरे देवभोग ब्लॉक में हर्ष और गर्व का माहौल है। ग्रामीणों और विद्यालय परिवार ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए रूपाली को ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read