आईएसबीएम विश्वविद्यालय में छात्रों को प्लेसमेंट के लिए दिया गया प्रशिक्षण

आईएसबीएम विश्वविद्यालय में छात्रों को प्लेसमेंट के लिए दिया गया प्रशिक्षण

इन्हे भी जरूर देखे

 

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव”प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

आईएसबीएम विश्वविद्यालय में छात्रों को प्लेसमेंट के लिए दिया गया प्रशिक्षण

छुरा/गिधनी–:– आईएसबीएम विश्वविद्यालय, गरियाबंद में विद्यार्थियों को व्यावसायिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक विशेष प्लेसमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न संकायों के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सॉफ्ट स्किल्स, इंटरव्यू तकनीक, ग्रुप डिस्कशन, रिज़्यूमे बिल्डिंग, और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा, छात्रों को मॉक इंटरव्यू के माध्यम से वास्तविक प्लेसमेंट प्रक्रिया का अनुभव भी कराया गया।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के प्रमुख कॉर्पोरेट विशेषज्ञों और मानव संसाधन प्रबंधकों को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए और उन्हें वर्तमान उद्योग की मांगों के अनुरूप तैयार होने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।

9 इनोवी सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमटेड के सलाहकार मंडल के सदस्य श्री अक्षत दीक्षित ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि किसी भी कंपनी में नौकरी पाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि कंपनियां सिर्फ डिग्री नहीं देखतीं, बल्कि व्यक्तित्व, संवाद कौशल, विषयगत जानकारी, टीम वर्क और आत्मविश्वास जैसी क्षमताओं को भी परखती हैं। उन्होंने साक्षात्कार (इंटरव्यू) का सामना करने के लिए कुछ उपयोगी सुझाव दिए— जैसे कि स्वयं को अच्छी तरह तैयार करना, समय का प्रबंधन, और सकारात्मक दृष्टिकोण रखना।

केवी क्लिनिकल रिसर्च, रायपुर के एच आर मैनेजर सुश्री मनीषा अग्रवाल ने कहा कि क्लिनिकल ट्रायल क्षेत्र में आज करियर की अपार संभावनाएं हैं। यदि छात्र सही दिशा में प्रशिक्षण प्राप्त करें और व्यावहारिक ज्ञान अर्जित करें, तो वे इस क्षेत्र में न केवल रोजगार प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि उत्कृष्ट योगदान भी दे सकते हैं। उन्होने कहा कि उनकी कंपनी 6 महीने की छात्रों को इंटर्नशिप कराती है।

आईएसबीएम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद महलवार ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि छात्रों को रोजगारोन्मुखी बनाना है। यह प्लेसमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम उसी दिशा में एक ठोस कदम है।

कार्यक्रम में मानव संसाधन विभाग (HR) के प्रमुख श्री के. पी. कृष्णा ने विभिन्न कंपनियों के एचआर प्रतिनिधियों का संक्षिप्त परिचय दिया और बताया कि वर्तमान समय में इंडस्ट्री किन योग्यताओं की तलाश करती है। विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट एवं ट्रेनिंग ऑफिसर श्री निरंजन निकुम्भ ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read