सेजेस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरा में छात्रसंघ के प्रतिनिधियों ने ली शपथ,आतिफ मेमन बने हेड बॉय

सेजेस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरा में छात्रसंघ के प्रतिनिधियों ने ली शपथ,आतिफ मेमन बने हेड बॉय

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” प्रधान संपादक– सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

सेजेस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरा में छात्रसंघ के प्रतिनिधियों ने ली शपथ,आतिफ मेमन बने हेड बॉय

छुरा/गिधनी–:– सेजेस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरा में छात्रसंघ चुनाव के शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ,जिसमें नव-निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों,चारों हाउसों के कप्तानों, विभागीय पदाधिकारियों एवं कक्षा प्रतिनिधियों ने विद्यालय अनुशासन, नेतृत्व और छात्रहित में कार्य करने की शपथ ली। इस वर्ष के छात्रसंघ चुनाव में लगभग 100 छात्रों ने नामांकन भरा था एवं चुनाव विधिवत रूप से बैलेट पेपर के माध्यम से संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया से छात्रों में नेतृत्व क्षमता, लोकतांत्रिक सोच, उत्तरदायित्व निभाने की भावना तथा आत्मविश्वास विकसित होता है। यह उन्हें भविष्य में एक जागरूक नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार मिश्रा ने की।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्रसंघ विद्यार्थियों में जिम्मेदारी और आत्मविश्वास का संचार करता है। शपथ ग्रहण समारोह में बच्चों को बैज पहनाकर उन्हें अपने कार्य की पूरी निष्ठा से पालन करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता दिवस कुमार यादव एवं देवेश चंद्राकर ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई।

छात्रसंघ पदों पर आतिफ मेमन को हेड बॉय, लीना कंवर को हेड गर्ल, गोपिका सोनवानी को वाइस हेड गर्ल चुना गया। हाउस प्रतिनिधियों की बात करें तो रेड हाउस में हायर सेक्शन के लिए देशांत कुमार कप्तान और गरिमा अग्रवाल उपकप्तान चुने गए, वहीं मिडिल सेक्शन में लीना सेवई कप्तान और हिमांशी साहू उपकप्तान बनीं। ब्लू हाउस में हायर सेक्शन से ख्याति शर्मा कप्तान और निशा निषाद उपकप्तान, जबकि मिडिल सेक्शन से तनिशा सोनवानी कप्तान और तान्या देवांगन उपकप्तान रहीं। येलो हाउस में हायर सेक्शन से टेमेश सिन्हा कप्तान और हिमानी साहू उपकप्तान, मिडिल सेक्शन से रूपल दीवान कप्तान और रेबिका चौहान उपकप्तान निर्वाचित हुए। ग्रीन हाउस में हायर सेक्शन से आयुषी चंद्राकर कप्तान और यशस्वी ठाकुर उपकप्तान, जबकि मिडिल सेक्शन से लहीम खान कप्तान और सौम्या कुर्रे उपकप्तान चुने गए।

विभागीय पदाधिकारियों में खेल विभाग से लक्की साहू को स्पोर्ट्स कैप्टन तथा संकेत नागदेव को वाइस कैप्टन चुना गया। सांस्कृतिक विभाग में काजल कंवर को कल्चरल कैप्टन और खुशी सेवई को वाइस कैप्टन बनाया गया। अनुशासन विभाग में अक्षत जैन को डिसिप्लिन कैप्टन और डुमेश्वरी यादव को वाइस कैप्टन नियुक्त किया गया। स्वच्छता विभाग से कृष देवांगन को क्लीनलिनेस कैप्टन तथा योगेश निर्मलकर को वाइस कैप्टन चुना गया।

कक्षा प्रतिनिधियों के रूप में कक्षा 12वीं से शेख जाबिर और तानिया चंद्राकर, 11वीं से दुर्गेश्वरी साहू और पीयूष साहू, 10वीं से लोकप्रदीप साहू और आयुष साहू, 9वीं से प्रयाग कंसारी और अदिति निर्मलकर, 8वीं से बुशरा परवीन और वैभव लक्की साहू, 7वीं से अंशु चंद्राकर और लिबान खान, तथा 6वीं से वारिया साहू और मान्यता मेहता को क्रमशः कप्तान और उपकप्तान के रूप में चुना गया।

समस्त कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के व्याख्याता बिनेश कुमार डनसेना के द्वारा किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सी. आर. सिन्हा (SMDC अध्यक्ष), बी. एल. तारक (SMDC सदस्य) और आशोक जैन (SMDC सदस्य) उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि सी. आर. सिन्हा ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि विद्यालयी नेतृत्व अभ्यास छात्रों के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास का आधार है। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों को भविष्य में समाज के सजग और जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करती हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read