प्रथम पालक शिक्षक बैठक का किया गया आयोजन

प्रथम पालक शिक्षक बैठक का किया गया आयोजन

इन्हे भी जरूर देखे

✍🏻”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव”प्रधान संपादक– सैयद बरकत की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

प्रथम पालक शिक्षक बैठक का किया गया आयोजन

मैनपुर–:–शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला बुरजाबहाल में आज दिनांक 4.8.2025 को शासन के निर्देशानुसार पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों अभिभावक गण पंच सरपंच एस एम सी के सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में सफल आयोजन किया गया सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना किया गया समस्त अतिथि और अभिभावकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया इस कार्यक्रम की मुख्य रूप से श्री अभिराम मांझी श्री भजन सोरी जी श्री चेतन राम साहू जी श्री मनोहर सोरी जी श्री सुंदर पोर्ते जी श्री चेतन नागेश जी श्री जय राम साहू जी श्री नेहरू लाल पोर्ते श्री संतराम साहू श्री खामसिग मांझी जी सरपंच श्री मोहन जगत जी उप सरपंच श्री गजेंद्र नागेश जी पंचगण श्री भजन सोरी श्री श्याम पोर्ते श्री दयाराम पटेल पालकगण श्रीमती लोचन्ती श्रीमती अनीता शर्मा श्रीमती नजूला साहू श्रीमती सनमती अवस्थी शेषमल नागेश श्री केशरी साहू की गरिमामय उपस्थिति में सफल आयोजन
किया गया । उत्कृष्ट कार्य हेतु किया गया सम्मानित -शासकीय पूर्व माध्यमिक चयन बुरजाबहाल से कुमारी हुमेश्वरी नेताम का चयन प्रयास विद्यालय एवं राष्ट्रीय सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति के लिए चयन होने पर एवं प्राथमिक शाला के कुमारी नेमेद्री नेताम का एकलव्य विद्यालय में चयन होने पर समस्त ग्रामवासी की ओर से श्री बसंत कुमार निषाद श्री जगजीवन प्रधान माध्यमिक शाला बुरजाबहाल एवं श्री उमाशंकर नेम श्री बेनुधर कश्यप प्राथमिक शाला बुरजाबहाल को श्रीफल श एवं टावेल भेंटकर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया आदरणीय श्री जयराम साहू द्वारा संबोधन में समस्त अभिभावक को बच्चों को अच्छे संस्कार देने की बात कही गई एवं समस्त शिक्षक को और अच्छी तरह से पढ़ाई करके और अच्छा रिजल्ट लाने के लिए प्रयास करने का बात कही गई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read