धर्म प्रचार में जुटे युवा मोहन यादव का गाँव-गाँव में सम्मान श्रावण माह में फरसरा कावड़ियों के हवन एवं विसर्जन कार्यक्रम में बने मुख्य अतिथि

धर्म प्रचार में जुटे युवा मोहन यादव का गाँव-गाँव में सम्मान श्रावण माह में फरसरा कावड़ियों के हवन एवं विसर्जन कार्यक्रम में बने मुख्य अतिथि

इन्हे भी जरूर देखे

धर्म प्रचार में जुटे युवा मोहन यादव का गाँव-गाँव में सम्मान श्रावण माह में फरसरा कावड़ियों के हवन एवं विसर्जन कार्यक्रम में बने मुख्य अतिथि

मैनपुर–:– ग्राम गोहरापदर, जिला गरियाबंद के युवा समाजसेवी श्री मोहन यादव ने अपने घर से निकलकर अकेले धर्म प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया है। वे गर्व से कह सकते हैं कि आज समाज को ऐसे ऊर्जावान और निस्वार्थ युवाओं की आवश्यकता है, जो धर्म और संस्कृति के उत्थान के लिए समर्पित हों।
श्रावण के पवित्र माह में ग्राम पंचायत फरसरा की बोल बम समिति द्वारा आयोजित कावड़ियों के हवन-आहुति एवं विसर्जन के शुभ अवसर पर श्री मोहन यादव को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। मोहन यादव गाँव-गाँव और घर-घर जाकर श्रीमद्भगवद् गीता सप्रेम भेंट कर रहे हैं, वह भी पूरी तरह निःशुल्क सेवा के रूप में।
उनकी यह सेवा क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है, क्योंकि वे न तो किसी राजनीतिक पद पर हैं और न ही किसी समाज के मुखिया—फिर भी अपनी कम उम्र में वे जिस सोच और कार्य को अंजाम दे रहे हैं, वह अत्यंत सराहनीय है। हर युवा को उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

मगधा यादव समाज के ब्लॉक अध्यक्ष श्री सुशील यादव ने मोहन यादव के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

फरसरा के कावड़ियों में प्रमुख उपस्थिति
टिकमसिंह मरकाम, अर्जुन मरकाम, गिरधारी मरकाम, रविधर जगत, लमराज मरकाम, रामधर जगत, गुनसागर यादव, गुलशन, रैपाल यादव, पुस्तम यादव, खेमराज, पितवास, देवेंद्र, दिगम्बर ठाकुर, निरंजन, बेलकुमार, तुलसी, राजेश, चैनसिंह, नागेश्वर, शिव प्रसाद, प्रेम सिंह, हेमधर, श्याम सुंदर, अलेख, टेकराम, मोहन, ओंकार, मानसिंह, नमती, वेदमाती, गीता, गंगा, शिवानी, अनीता, नविना, जानकी, हरिता, बेलमती, मोहन सिंह ध्रुवा, दिगर यादव।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read