एंटी रैगिंग सप्ताह का उद्घाटन समारोह सम्पन्न

एंटी रैगिंग सप्ताह का उद्घाटन समारोह सम्पन्न

इन्हे भी जरूर देखे

एंटी रैगिंग सप्ताह का उद्घाटन समारोह सम्पन्न

छुरा/गिधनी –:–आईएसबीएम विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा प्रायोजित एंटी रैगिंग सप्ताह का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। इस जागरूकता *कार्यक्रम का उद्देश्य* विद्यार्थियों को रैगिंग जैसी सामाजिक बुराई के प्रति सचेत करना तथा शैक्षणिक परिसर को भयमुक्त और सौहार्दपूर्ण बनाना था। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ बी.पी. भोल ने की तथा विशिष्ट वक्ता रिसर्च एक्सपर्ट श्रीमती प्रतीक्षा थी।इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ एन कुमार स्वामी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ शुभाशीष बिस्वास ने छात्रों को संबोधित किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रतीक्षा (रिसर्च एक्सपर्ट) ने रैगिंग विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि रैगिंग, शैक्षणिक संस्थानों में वरिष्ठ छात्रों द्वारा कनिष्ठ छात्रों के साथ किया जाने वाला अपमानजनक और उत्पीड़न का व्यवहार है।इसे बैन किया जाना चाहिए क्योंकि यह छात्रों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, और छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन को भी प्रभावित करता है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ बीपी भोल ने कहा कि रैगिंग न केवल एक दंडनीय अपराध है,बल्कि यह विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य और आत्मसम्मान को भी प्रभावित करता है। उन्होंने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि अपराध में वृद्धि से हमारी अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है,और रैगिंग भी एक ऐसा अपराध है जिससे विश्वविद्यालय का शैक्षणिक वातावरण प्रभावित होता है। इसलिए विश्वविद्यालय में एंटी-रैगिंग कमेटी के गठन किया जाता है जिसमे यूनिवर्सिटी के प्रत्येक विभाग से सदस्य है, जो इसके रोकथाम में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते है।शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ एन कुमार स्वामी ने कहा कि अपने छात्र जीवन के व्यक्तिगत अनुभव को साझा करते हुए छात्रों को सलाह दी कि वे ऐसे लोगों से दूर रहें जो रैगिंग को बढ़ावा देते हैं।अपने जूनियर्स की ओर हमेशा मित्रता का भाव रखे और आवश्यकतानुसार पूरा सहयोग करें। उन्होंने छात्रों को सभी कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ शुभाशीष बिस्वास ने रैगिंग को विद्यार्थियों के शैक्षणिक एवं मानसिक विकास में बाधक बताते हुए इसे समाप्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही, सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों वर्कशॉप, सेमिनार, क्विज आदि की जानकारी भी दी।

इससे कार्यक्रम का संयोजन एवं धन्यवाद ज्ञापन कला एवं मानविकी संकाय के सहायक आचार्य डॉ अश्वनी कुमार साहू ने किया तथा संचालन ज्ञापन ट्विंकल दीपक द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी संकायों के समस्त प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read