ग्रामीण नेपाल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से 12 गाँवों के 545 लोगों को लाभ

ग्रामीण नेपाल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से 12 गाँवों के 545 लोगों को लाभ

इन्हे भी जरूर देखे

ग्रामीण नेपाल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से 12 गाँवों के 545 लोगों को लाभ


रुपईडिहा बहराइच भारत के पड़ोसी मित्र देश नेपाल, भारत के नेपालगंज जिला बांके के जानकी ग्रामीण नगर पालिका, गणपुर कैराती पुरवा गाँव के वार्ड संख्या 6 में आयोजित निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर से 12 गाँवों के 545 लोगों को लाभ हुआ। स्थानीय कैराती पुरवा गाँव स्थित श्री हनुमान नेपाल राष्ट्रीय प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीण आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान केंद्र द्वारा आयोजित शिविर से ग्रामीणों को लाभ हुआ।
विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों और आम ग्रामीणों ने शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच, दवाइयाँ और स्वास्थ्य परामर्श सेवाओं का लाभ उठाया।
सामान्य स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य जाँच कराने वाले 354 लोगों में से 228 महिलाएँ और 126 पुरुष थे, जबकि नेत्र जाँच कराने वाले 191 लोगों में से 116 महिलाओं और 75 पुरुषों को निःशुल्क दवाइयाँ प्राप्त हुईं।
ग्रामीण आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान केंद्र की अध्यक्ष लता शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शिविर में सबसे बुजुर्ग व्यक्ति 85 वर्षीय एक वरिष्ठ नागरिक थे, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण और नेत्र परीक्षण किया गया, जबकि सबसे छोटे बच्चे, 7 महीने के हिमांशु लोनिया का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

इस अवसर पर, केंद्र की अध्यक्ष लता शर्मा ने छात्रों की आपातकालीन स्वास्थ्य समस्याओं के तत्काल उपचार हेतु केंद्र की ओर से श्री हनुमान नेपाल राष्ट्रीय प्राथमिक विद्यालय, कैराती पुरवा गाँव के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार गुप्ता को एक प्राथमिक उपचार बॉक्स सौंपा। इस बॉक्स में आपातकालीन स्वास्थ्य समस्याओं के लिए आवश्यक 14 प्रकार की दवाइयाँ हैं।

शिविर में पिपरहवा चौक, पिपरहवा गाँव, महावली पुरवा, कोठारपुर, भटनपुर, कैराती पुरवा, चमर पुरवा, कपासी, बैजनाथपुर, स्कूली पुरवा, नया पिपरहवा, खाले पिपरहवा आदि 12 गाँवों की ग्रामीण बस्तियों से आए आम लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।

इस अवसर पर ग्रामीण आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान केंद्र के उपाध्यक्ष लेक प्रसाद पयाकुरेल ने कहा कि संस्था ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित आम जनता को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से इस प्रकार का कार्यक्रम चलाती आ रही है। उन्होंने वार्ड कार्यालय, विद्यालय परिवार एवं सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

शिविर में नेपालगंज मेडिकल कॉलेज, कोहलपुर के डॉ. दीपक जायसवाल, डॉ. नागेश्वर साह एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ जितेंद्र कुमार वर्मा ने सामान्य एवं नेत्र परीक्षण किए, जबकि स्टाफ नर्स सुश्री सिमरन श्रेष्ठ एवं अनीता रसैली ने स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग किया।

डॉ. दीपक जायसवाल के अनुसार, शिविर में सेवा प्राप्त करने वाले अधिकांश लोगों में त्वचा एवं कान संबंधी समस्याएं, एलर्जी, रुके हुए पानी से खुजली, हाथ-पैरों में दर्द आदि की शिकायत थी।

इसी प्रकार, नेत्र रोग विशेषज्ञ जितेंद्र कुमार वर्मा के अनुसार, एलर्जी, वायरल ड्राई आईज, विटामिन ए की कमी, मोतियाबिंद, ग्लूकोमा आदि समस्याएं देखी गईं।

शिविर में केंद्र के उपाध्यक्ष लेक प्रसाद पायकुरेल, सचिव महेंद्र सेदई, सदस्य पवन जयसवाल, कार्यक्रम समन्वयक महेश श्रेष्ठ, फार्मेसी सहायक टीकाराम खनाल, अस्मिता गौतम, पूर्णिमा मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव बांके के प्रबंधक बामदेव भट्टाराई, आयोजक संस्था के राजा साहिल चिदिमार, राजू चौधरी, सूर्यावती बरनवाल और स्कूल की जगरानी लोध सहित अन्य लोगों का सहयोग रहा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read