कोटरी जलाशय स्वीकृति पर विधायक रोहित साहू को जिला पंचायत सभापति लेखराज ध्रुवा के नेतृत्व में किसानों ने जताया आभार”

कोटरी जलाशय स्वीकृति पर विधायक रोहित साहू को जिला पंचायत सभापति लेखराज ध्रुवा के नेतृत्व में किसानों ने जताया आभार”

इन्हे भी जरूर देखे

कोटरी जलाशय स्वीकृति पर विधायक रोहित साहू को जिला पंचायत सभापति लेखराज ध्रुवा के नेतृत्व में किसानों ने जताया आभार”

छुरा/गिधनी–:–विगत दिनों कोटरी जलाशय की बहुप्रतीक्षित स्वीकृति मिलने पर छुरा क्षेत्र के किसानों में हर्ष का माहौल है। इसी कड़ी में आज जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति लेखराज ध्रुवा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा किसान प्रतिनिधिमंडल ने राजिम विधायक रोहित साहू के निवास पर पहुँचकर उनका आभार व्यक्त किया।किसानों ने बताया कि कोटरी जलाशय की स्वीकृति से छुरा क्षेत्र के हजारों किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। लंबे समय से चली आ रही जल संकट की समस्या का समाधान होगा और कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी। इस योजना से क्षेत्र में समृद्धि और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति लेखराज ध्रुवा ने कहा कि “विधायक रोहित साहू जी की सक्रियता और सतत प्रयासों से ही यह योजना स्वीकृत हो पाई है। इससे किसानों का भविष्य सुरक्षित होगा और कृषि विकास को नई दिशा मिलेगी।”

विधायक रोहित साहू ने किसानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “कोटरी जलाशय की स्वीकृति हो चुकी है और बहुत जल्द इसका कार्य प्रारंभ होगा। किसानों की खुशहाली और सिंचाई सुविधा सुनिश्चित करना मेरी प्राथमिकता है।”किसानों ने विधायक श्री साहू को पुष्पगुच्छ भेंट कर धन्यवाद दिया और इस महत्वपूर्ण योजना के लिए उनके प्रयासों की सराहना की। इस दौरान क्षेत्र के खोमन ध्रुवा, योगेश यादव,प्रमेश नागेश,तराज नागेश,उमेश सोरी,मुकेश नेताम, टिकेश सोरी,लकेश्वर नागेश,वासुदेव ठाकुर, टिकेलाल ठाकुर,जागृत सोरी,रूपेश जगत,फनेश यादव,भुवनेश्वर जगत,तेजकुमार यादव,निशांत ध्रुवा, अभय विश्वकर्मा,सागर सहित छुरा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम के किसान उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read