मिशन शक्ति फेज -5.0 अभियान के तहत महिला थाना नानपारा एंटी रोमियो चेकिंग में मामूर होकर कतरनिया तिराहे से गस्त करते हुए एक अश्लील गाना बजा कर महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया

मिशन शक्ति फेज -5.0 अभियान के तहत महिला थाना नानपारा एंटी रोमियो चेकिंग में मामूर होकर कतरनिया तिराहे से गस्त करते हुए एक अश्लील गाना बजा कर महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया

इन्हे भी जरूर देखे

मिशन शक्ति फेज -5.0 अभियान के तहत महिला थाना नानपारा एंटी रोमियो चेकिंग में मामूर होकर कतरनिया तिराहे से गस्त करते हुए एक अश्लील गाना बजा कर महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया

नानपारा–:–दिनांक 11.10.2025 को मिशन शक्ति फेज -5.0 अभियान के तहत महिला थाना नानपारा एंटी रोमियो चेकिंग में मामूर होकर कतरनिया तिराहे से गस्त करते हुए एक अश्लील गाना बजा कर महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया

दिनाक 11.10.2025 को महिला थाना नानपारा में पुलिस अधीक्षक बहराइच व अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीम) व क्षेत्राधिकारी नानपारा के पर्यवेक्षण व महिला थाना प्रभारी नानपारा जनपद बहराइच के निर्देशन में महिला थाना नानपारा पर गठित महिला मिशन शक्ति टीम के कुशल नेतृत्व में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत उच्चाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये आदेशों निर्देशों के क्रम में दिनाक 11.10.2025 को मिशन शक्ति टीम महिला थाना नानपारा जनपद बहराइच द्वारा एंटी रोमियो चेकिंग में मामूर होकर कतरनिया तिराहे से गस्त करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर नई सब्जी मंडी मिहिपुरवा रोड पर पहुंचकर एक ऑटो वाला जिसका ऑटो नं0 UP40BT1782 में बैठकर अश्श्रील गाना गा रहा है तथा आने जाने वाली महिलाओं पर फब्तिया कस रहा है को चेकिंग के दौरान नाम पता पूछने पर मनोज कुमार पुत्र राजकुमार उम्र करीब 25 वर्ष निवासी शहावत इण्टर कॉलेज के पीछे भम्गापुरवा थाना को० नानपारा जनपद बहराइच के विरूद्ध के विरुद्ध जुर्म धारा 296 BNS का अपराध पाये जाने पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 17/2025 धारा 296 BNS पंजीकृत कराया गया जिसे बाद में जमानत मुचलका पर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

शक्ति केन्द्र

महिला थाना नानपारा

नपद बहरा

पुलिस टीम का विवरण-

1. महिला थाना प्रभारी उनि कल्पना सिंह

2. हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार यादव

3. हे0का0 पवन कुमार यादव

4. का० चन्दन कुमार सिंह

5. मएका अर्चना यादव

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read