भीकनगांव विकासखंड में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से शुरू हुआ पल्स पोलियो अभियान

भीकनगांव विकासखंड में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से शुरू हुआ पल्स पोलियो अभियान

इन्हे भी जरूर देखे

भीकनगांव विकासखंड में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से शुरू हुआ पल्स पोलियो अभियान

खरगोन–:– जिले में 12 से 14 अक्टूबर 2025 तक पल्स पोलियो अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में 12 अक्टूबर को अभियान के प्रथम दिवस भीकनगांव विकासखंड के रेहगांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर पल्स पोलियो अभियान के तहत जनप्रतिनिधि सरपंच श्रीमती रेखाबाई राजू, उप सरपंच श्री सुभाष यादव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती वैष्णवी यादव, आशा कार्यकर्ता श्रीमती कमला सावले एवं कविता आदि ने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि अपने क्षेत्र में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के किसी भी बच्चे को पोलियो खुराक से वंचित न रहने दें और उन्हें पोलियो रोधी दवा अवश्य पिलाएं। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की है कि पोलियो उन्मूलन के लिए प्रत्येक बच्चे को टीकाकरण के दौरान दवा पिलाना सुनिश्चित करें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read