जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने चिमली (पानोड़) में 10 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने चिमली (पानोड़) में 10 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

इन्हे भी जरूर देखे

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने चिमली (पानोड़) में 10 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन


—–
सांवेर विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाएंगे


—–
देश की आत्मा गाँवों में बसती है और जमीन किसान की माँ हैं: मंत्री श्री सिलावट

इंदौर –:–जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने रविवार को सांवेर विधानसभा के अंतर्गत चिमली(पानोड़) में 10 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन कर ग्रामीणों को कई सौगातें दी है। पानोड़ ग्राम पंचायत के चिमली गाँव में 3 करोड़ 97 लाख की लागत से चिमली घाट के बन जाने के बाद बड़ी संख्या में यहाँ लोग अमावस्या और अन्य पर्व पर एक साथ‍ स्नान कर पाएंगे। इसी गाँव में 2 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से चिमली बैराज का भी निर्माण किया, इससे 140 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई होगी। साथ ही पानी का स्तर भी बढ़ेगा। मंत्री श्री सिलावट ने चिमली-पानोड़ गणपति मंदिर से बिलोदा सांवेर रोड़ का भूमिपूजन किया। एक करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस रोड़ से हजारों ग्रामीणों को सुविधा ‍मिलेगी। ढेड़ करोड़ रुपये की लागत से ईट भट्टा तरफ पुलिया एवं सीसी रोड़ का भी लोकार्पण किया गया। साथ ही 15 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का लोकार्पण ‍किया।
जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि सांवेर विधानसभा प्रदेश की एक ऐसी विधानसभा है, जहाँ सबसे अधिक सड़क परियोजनाएं चल रही है, इसके तहत 900 किलोमीटर की सड़कें बन चुकी या निर्माणाधीन है। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में गाँवों में सड़क बनने से स्कूल-कॉलेज खुलते हैं, स्वास्थ्य सेवाएं आती है, विकास के नये रास्ते खुलते हैं और नये रोजगार सर्जन होते है। मंत्री श्री सिलावट ने ग्रामीणों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में ऐसी समस्याओं या आवश्यकताओं को चिन्हित करें, जो सांवेर क्षेत्र के विकास के लिए जरूरी है। राज्य शासन के माध्यम से सभी तरह के ‍विकास कार्य कराये जाएंगे। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विकास कार्य निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण किये जाए। सांवेर विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से अग्रसर हो रहा है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना आदि योजनाओं से किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव आया। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि देश की आत्मा गाँवों में बसती है, किसानों के लिए जमीन उनकी माँ होती है। वे अपनी जमीन को नहीं बेंचे। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश में चलायी जा रही भावांतर योजना में किसानों को अपनी फसलों का उचित दाम मिलेगा। सभी किसान बड़ी संख्या में अपना पंजीयन कराये।
कार्यक्रम में श्री श्रवण सिंह चावड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीना सतीश मालवीय, श्री भारत सिंह चौहान, श्री दिलीप चौधरी, श्री अंतर सिंह दयाल, श्री हुकुम सांखला, श्री सुभाष चौधरी, श्री संदीप चँगेदिया, श्री मानसिंह चौहान, श्री रवि वाजपेयी, श्री तूफान सिंह, श्री विपिन जागीरदार, श्री विष्णु चौधरी, श्री भगवान परमार, श्री दयाराम चौधरी मुन्ना जैन, श्री मोहन खंडेलवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read