दिए गए अधिकारों का उल्लंघन करके चला रहे अवैध कारोबार

दिए गए अधिकारों का उल्लंघन करके चला रहे अवैध कारोबार

इन्हे भी जरूर देखे

✍️” लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संभाग ब्यूरो चीफ- रविना सूर्यवंशी की रिपोर्ट

दिए गए अधिकारों का उल्लंघन करके चला रहे अवैध कारोबार


एक तरफ शासन प्रशासन द्वारा कुम्हार जातियों को उनके जीविका उपार्जन में मददगार साबित करने के लिए कुछ छूट प्रदान की है मिट्टी से जुड़े इनके जीवन शैली को संज्ञान में रखकर कुछ मात्रा में ईट निर्माण की छूट दे रखी हैं जिसका अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए कुम्हारों द्वारा बड़ी मात्रा में ईट निर्माण कर अवैध कारोबार को प्रकाशित करते नजर आ रहे हैं मामला महासमुंद जिले के महासमुंद ब्लाक के ग्राम गौरखेरा का है जहां रमेश चक्रधारी द्वारा अपने अधिकारों का उल्लंघन करके बड़ी मात्रा में ईट भट्टों का संचालन कई वर्षों से लगातार करके भारी मात्रा में ईट बेचा जा रहा है व अपना जेब तगड़ा कर रहे हैं विभाग के नियमों को ताक में रखकर बेखौफ होकर कई वर्षों से कार्य का संचालन कर रहे हैं शासन प्रशासन व नियमों को बताने पर बेखौफ रमेश चक्रधारी अपने कुम्हार जातियों के अधिकारों की बात करते हैं वह बिना एनओसी व लाइसेंस के बिना ही अपनी ईट भट्टे का संचालन कई वर्षों से लगातार करते आ रहे हैं व अपनी जेब गर्म करते आ रहे हैं रमेश चक्रधारी द्वारा बताया जा रहा है कि गौरखेरा के मुख्य सरपंच पति हेमंत चंद्राकर द्वारा मुझे परमिशन मिला है हालांकि सरपंच पति द्वारा इसके मामले के पक्ष जानने पर पता चला कि उनके द्वारा किसी भी प्रकार की एनओसी व सहायता नहीं की जा रही है जिसका सीधा संज्ञान रमेश चक्रधारी द्वारा झूठे वाद प्रस्तुत करने व सरपंच पति हेमंत चंद्राकर की छवि को बेखौफ होकर के क्षति पहुंचाया जा रहा है रमेश चक्रधारी द्वारा अपने कुम्हार जाति होने के शासन प्रशासन द्वारा मिली मदद को अवैध कारोबार को बढ़ावा देकर अपनी जेब गर्म करते नजर आ रहे हैं एक तरफ अवैध कारोबार बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ इस प्रकार के अवैध कार्यो से पर्यावरण को भारी मात्रा में छती पहुंचाया जा रहा है धरती मां के सीने को छर्री किया जा रहा है वायु प्रदूषण को भी बढ़ावा दिया जा रहा है पर्यावरण तो प्रदूषित हो ही रहा है वहीं आने वाली पीढ़ी को अनेक समस्याएं भी उत्पन्न करते नजर आ रहे हैं ऐसे में हालात यह है कि विभागों द्वारा अपने नियमों का पूर्ण रूप से पालन करवाने व निजमता अनुकूल बनाने में और भी सख्ती बरतने की आवश्यकता है । हालात फिर हाल यही रहने वाला है जब तक विभाग द्वारा अपनी द्वारा दिए गए अधिकारों का उल्लंघन करने वाले सभी अवैध कार्य कर्ताओं पर उचित कार्यवाही कर अवैध कार्य वालों का चक्का जाम नहीं करती जिससे अवैध काम की रोकथाम तो होगी साथ ही साथ ऐसे ईट भट्ठा जिसके कारण भारी मात्रा में वायु प्रदूषण हो रहा है वह भी एक हद तक नियंत्रित की जा सकती है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read