अमलीपदर- नवापारा में नवचेतना नौकुंडीय गायत्री महायज्ञ हुआ संपन्न

अमलीपदर- नवापारा में नवचेतना नौकुंडीय गायत्री महायज्ञ हुआ संपन्न

इन्हे भी जरूर देखे

✍️”लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संपादक- विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

अमलीपदर- नवापारा में नवचेतना नौकुंडीय गायत्री महायज्ञ हुआ संपन्न

 

अमलीपदर-गरियाबंद जिला मैनपुर ब्लॉक नवीन तहसील कोर्ट अमलीपदर क्षेत्र ग्राम नवापारा में गायत्री शक्तिपीठ कंडेकेला इकाई दिनांक 1/4 /23 से 2/4/ 23 तक नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजन किया गया दिनाक 1/4/2023 को दोपहर 2बजे माता बहनों के भव्य कलश यात्रा पूरे गांव में भ्रमण कर गुरु देव के अमृत संदेश देते हुए हुआ संपन्न कलश यात्रा में नवापारा माहुलपारा अमलीपदर की महिलाएं एवं बालिकाओं ने कलश यात्रा में सम्मिलित हुए संध्या में हजारों दीपों से सुसज्जित दीप महायज्ञ संगीत प्रवचन प्रज्ञा पुराण कथा ऋषि पुत्रों की टोली द्वारा सुनाया गया द्वितीय दिवस विभिन्न संस्कार के साथ दो पारियों में यज्ञ संपन्न हुआ साथी ऋषि पुत्रों के द्वारा संगीत प्रवचन के साथ मानव समाज को अच्छे कार्य करने का संदेश दिया मंच में टोली के प्रवक्ता के द्वारा मानव समाज सेवा ही ईश्वर की सेवा है उन्होंने परमपूज्य गुरुदेव के सप्त सूत्रीय आंदोलन के संबंध भी उपस्थित जन समूह को संदेश दिया गुरुदेव का उदस्य है हम सुधरेंगे युग सुधरेगा हम बदलेंगे युग बदलेगा नारा को विस्तृत से समझाया और इस कार्यक्रम में मानव समाज की सेवा करने को प्रेरित किया साथ ही लोगो को नशे से बचने हेतु नशा मुक्ति का भी संदेश दिया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम नवापारा माहुलपारा के समस्त सक्रिय कार्यकर्ताओं माता भाई बहनों अहम भूमिका निभाई इस कार्यक्रम में बिंद्रा नवागढ़ विधायक डमरूपुजरी भी उपस्थित रहे साथी ही क्षेत्र के सभी नेता जनप्रतिनिधि सरपंच पंच भी शामिल हुए जिसमें सरपंच श्रीमती गोमती भगत नागेश कृपाराम पटेल अमन साहू पितांबर साहू बंसी लाल यादव मेघराज यादव भागीरथी नागेश जयप्रकाश नागेश टीकम यादव कामदेव यादव गुलाब यादव तुला राम साहू निरंजन यादव गंधार मरकाम तुलसीराम अनूप यादव दशरथ यादव टेकराम पटेल ललित नागेश दीनानाथ यादव श्यामसुंदर साहू भुनेश्वर साहू चंदू पटेल मान सिंह यादव तीर्थ राम यादव नकुल यादव कृपाल नागेश महेश पटेल संतोष यादव सहित ग्राम के माता वाहनों और बच्चों बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया शक्तिपीठ के टोली में श्री जुगेश्वर नागेश पवन यादव सुफेद राम साहू निलंबर साहू शेखर साहू साहू वरुण चक्रधारी प्रेम चक्रधारी देशरनसाहू कुमार सिन्हा दिलीप सिन्हा उमाशंकर हंसराज ने अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाया

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read