महासमुंद में धूमधाम से मनाया गया भगवान संकट मोचन हनुमान की जयंती। अद्भुत शोभायात्रा

महासमुंद में धूमधाम से मनाया गया भगवान संकट मोचन हनुमान की जयंती। अद्भुत शोभायात्रा

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संभाग ब्यूरो चीफ- रवीना सूर्यवंशी की रिपोर्ट महासमुंद (छत्तीसगढ़)

महासमुंद में धूमधाम से मनाया गया भगवान संकट मोचन हनुमान की जयंती। अद्भुत शोभायात्रा

छत्तीसगढ़ राज्य के महासमुंद जिले के ब्लाक महासमुंद भगवान संकटमोचन हनुमान जयंती बहुत ही आकर्षक रूप में मनाया गया शोभायात्रा के दौरान कलश यात्रा व शंखनाद अनेक भक्ति में झांकियां व बाजे गाजे के साथ मनमोहक और भक्ति से गूंज उठा क्षेत्र महासमुंद इस यात्रा का लुफ्त क्षेत्रवासियों द्वारा बहुत ही आकर्षक रूप से उठाया गया । 16वे वर्षगांठ की शुभ बेला में यह योजना स्थापित की गई। यह शोभायात्रा संध्या के समय 4:00 बजे से गांधी चौक से निकाली गई जो कि महासमुंद की गलियों में घूमती नजर आई व प्रत्येक गलियों में भक्ति की गूंज सुनाई दे रही थी। शंख की ध्वनि और भी मनमोहक लग रही थी ।जयंती में अन्य क्षेत्र वासियों ने हिस्सा लिया वह सभी अत्यंत रूप से भक्ति में से दिखाई दिए बाजे बाजे की धुन से महासमुंद की गलियां उठी थी मनमोहक नजर आ रही थी भगवान राम लक्ष्मण सीता व हनुमान की मनमोहक छवि भी झांकियां प्रस्तुत की इस यात्रा में क्षेत्र के कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया भक्तों के लिए जलपान व प्रसाद की भरपूर व्यवस्था की गई थी अंततः हनुमान जयंती की इस शुभ वेला में क्षेत्रवासियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read