हनुमान जन्म उत्सव के पावन अवसर पर पंच दिवसीय श्री मारुति महायज्ञ का आयोजन महासमुंद ब्लॉक में

हनुमान जन्म उत्सव के पावन अवसर पर पंच दिवसीय श्री मारुति महायज्ञ का आयोजन महासमुंद ब्लॉक में

इन्हे भी जरूर देखे

 

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संभाग ब्यूरो चीफ – रवीना सूर्यवंशी की रिपोर्ट महासमुंद छत्तीसगढ़

हनुमान जन्म उत्सव के पावन अवसर पर पंच दिवसीय श्री मारुति महायज्ञ का आयोजन महासमुंद ब्लॉक में

महासमुंद जिले के ब्लॉक में हनुमान जन्म उत्सव के पावन अवसर पर पंच दिवसीय श्री मारुति महायज्ञ का आयोजन किया गया इस महायज्ञ में श्री हनुमान जन्मोत्सव की गाथा का बयान किया जा रहा है व भगवान राम सीता की संपूर्ण पाठ का स्मरण किया जा रहा है जन्म उत्सव के पावन बेला में प्रवचन के द्वारा अनेक श्रद्धालु भक्तों का हृदय भक्ति में बनाया जा रहा है कथाओं की मधुर वाणी से महासमुंद ब्लॉक हुआ गुंजित लगातार 5 दिवस तक भगवान राम की कथाएं स्मरण की जा रही है मुख्य प्रवचन कर्ता बाल योगी श्री विष्णु अरोड़ा द्वारा आकर्षक रूप में प्रवचन देकर कर रहे श्रद्धालुओं का हृदय परिवर्तन व पंडित पंकज महायज्ञ यज्ञ आचार्य द्वारा लगातार 5 दिवस है कि यज्ञ में महा मंत्रों के जाप कर आहुति दी जा रही है इस महायज्ञ के दौरान यज्ञशाला ,गणेश कुटीर ,पंचाभूति हवन कुंड, शिव कुटीर ,आदि की छवि स्थापित की गई है संपूर्ण आयोजन महासमुंद विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के मार्गदर्शन में जारी है इस महायज्ञ में भक्तों का तांता लगा है जो कि लगातार 5 दिवस तक लग रहा है ।भोजन की व्यवस्था भी उचित रुप से की जा रही है। भक्तों की उमड़ी भीड़ प्रवचन की शोभा आकर्षक रूप से बढ़ा रही हैं

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read