एसडीएम ने दल बल के साथ किया मैनपुर नगर निरीक्षण

एसडीएम ने दल बल के साथ किया मैनपुर नगर निरीक्षण

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संपादक – विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

एसडीएम ने दल बल के साथ किया मैनपुर नगर निरीक्षण

 

मैनपुर नगर की समस्याओं को लेकर सुबह जनपद में बैठक और शाम को एसडीएम ने दल बल के साथ किया पैदल निरीक्षण

मैनपुर में साप्ताहिक बाजार,अधुरी नाली निर्माण, नाली सफाई, अवैध कब्जा हटाने के साथ राजस्व वूसली को लेकर हुई बैठक

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर की समस्याओं को लेकर आज गुरूवार को जनपद पंचायत सभा कक्ष में एसडीएम मैनपुर हितेश पिस्दा एंव जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यापालन अधिकारी अंजली खलको की उपस्थिति में सरपंच नगर के व्यापारियों, वरिष्ठ नागरिकों की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई बैठक में मैनपुर साप्ताहिक बाजार जो नेशनल हाईवे 130-सी के किनारे संचालित हो रहा है उसे व्यवस्थित करने के साथ ही अधुरी नाली निर्माण, नाली सफाई, मुक्तिधाम, पेयजल, निस्तारी जल, अवैध कब्जा हटाने के साथ ही राजस्व वूसली को लेकर चर्चा किया गया और एसडीएम हितेश पिस्दा द्वारा सभी लोगो से उनकी राय लिया गया ।

जनता को सुविधा मिले, नगरवासियों के मंशानुसार विकास कार्य होंगे – हितेश पिस्दा

जनपद पंचायत मैनपुर में बैठक को संबोधित करते हुए मैनपुर एसडीएम हितेश पिस्दा ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव को बताया कि बैठक में जो भी वरिष्ठ नागरिकों, व्यापरियों जनप्रतिनिधियों के द्वारा नगर व क्षेत्र के विकास के लिए राय रखी गई है जनता को सुविधा मिले और जनता के मंशानुसार ही विकास कार्य किया जायेगा जिसके लिए उन्होने संबधित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया।

सुबह बैठक के बाद अचानक पैदल नगर के निरीक्षण में एसडीएम और सीईओ निकले

जनपद में लगभग चार घंटे बैठक के बाद आज गुरूवार को शाम पांच बजे के आसपास एसडीएम हितेश पिस्दा, सीईओ अंजली खलको व स्थानीय अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि वरिष्ठ नागरिक नगर के पैदल भ्रमण कर बैठक में जो निर्णय लिया गया है उसे जमीनी स्तर पर लाने पैदल पुरे नगर का भ्रमण किये और नगर के अन्य नागरिको से भी इस सबंध में चर्चा किये राय सुमारी किये साथ ही एसडीएम ने राजस्व वूसली पर विशेष ध्यान देने की बात कही है। इस मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच बलदेव राज ठाकुर, उपसरपंच अनीश सोलंकी, मनरेगा परियोजना अधिकारी रमेश कंवर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, गफ्फु मेमन, हनीफ मेमन, संतोष ध्रुव, आलोक गुप्ता, विक्की गुप्ता, बिटटु गुप्ता, रजनीश गुप्ता, चिरजींवी साहू, इम्तियाज मेमन, अम्मु भाई, ईशाक मेमन, गोलू मेमन, हरिशंकर कश्यप, शेख हुसैन, महेन्द्र सोनी, हेमंत तिर्कि, चंद्रकिशोर नागेश, गेमलाल साहू, मनीराम मानिकपुरी, जाकिर रजा, फकीरा भाई , वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान सहित बडी संख्या में स्थानीय वरिष्ठ नागरिक व्यापारी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read