तीन दिवसीय रामायण प्रतियोगिता में राजिम के शिक्षकों की टोली ने बाजी मारी आदर्श ग्राम परसदा सोंठ में हुआ भव्य आयोजन

तीन दिवसीय रामायण प्रतियोगिता में राजिम के शिक्षकों की टोली ने बाजी मारी आदर्श ग्राम परसदा सोंठ में हुआ भव्य आयोजन

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संपादक- विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

तीन दिवसीय रामायण प्रतियोगिता में राजिम के शिक्षकों की टोली ने बाजी मारी

आदर्श ग्राम परसदा सोंठ में हुआ भव्य आयोजन

गरियाबंद जिले के समीपस्थ ग्राम परसदा (सोंठ) के भव्य मंच पर गत दिवस तीन दिवसीय संगीतमय सस्वर मानस गान प्रतियोगिता का भव्य रूप से आयोजन हुआ!कार्यक्रम के संदर्भ में युवा नेता तिलक राम साहू सरपंच परसदा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि,प्रदेशस्तरीय इस आयोजन में प्रदेश के कोने कोने से 30 मानस मंडलियों ने हिस्सा लिया! जिसमें शिक्षकों की ख्यातिप्राप्त मानस मंडली तुलसी के राम मानस परिवार राजिम,जिला गरियाबंद को उत्कृष्ट प्रस्तुति हेतु प्रथम स्थान प्रदान करते हुए श्री रामनामी दुपट्टा,श्रीफल,राम टोकरी,सद्भावना साहित्य एवं तीन हजार रुपये सम्मान पूर्वक प्रदान किया गया!उत्तरकांड के कथा प्रसंग हनुमान भरत जी के अद्भुत मिलन को,व्याख्याकार श्रवण कुमार साहू,”प्रखर”ने रोचक ढंग से प्रस्तुत करके माहौल को ऊँचाई प्रदान किया,बीच-बीच में छत्तीसगढ़ की विविध लोकविधाओं को जोड़ते हुए,व्याख्यान एवं संगीत का सात्विक रूप से ऐसा वातावरण पैदा किया कि श्रोतागण झूमने पर मजबूर हो गए,तो वहीं संगीत पक्ष की ओर से शिक्षक व गायक भारत लाल साहू ने कोरस कोमल साहू के साथ जबरदस्त संगत किया,तो बैंजो पर बलिराम पटेल,पैड पर यश्वन्त साहू,तबले पर यशवंत साहू एवं धनेश ध्रुव ने नाल पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लोगों को खूब आनंदित किया| कार्यक्रम को सफल बनाने में उकेश तारक,ओम प्रकाश साहू,प्रवीण वर्मा,सुखेन साहू, पूरण लाल साहू,यशवंत वर्मा सहित समस्त ग्रामवासियों की महती योगदान रहीं|

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read