अमलीपदर, गोहरापदर क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण कलेक्टर प्रभात मलिक जानें अधिकारियों को क्या निर्देश दिए

अमलीपदर, गोहरापदर क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण कलेक्टर प्रभात मलिक जानें अधिकारियों को क्या निर्देश दिए

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “संपादक – विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

अमलीपदर, गोहरापदर क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण कलेक्टर प्रभात मलिक
जानें अधिकारियों को क्या निर्देश दिए

मैनपुर – गरियाबंद जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक आज बुधवार को अचानक मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के दुरस्थ वनांचल के ग्रामो में पहुंचकर ज़हां एक ओर निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया वही दुसरी ओर आश्रम छात्रावासों में पहुंचकर जायजा लिया और व्यवस्था ठीक करने के साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। गरियाबंद जिले के कलेक्टर ग्राम पंचायत खोखमा के आश्रित ग्राम ध्रुर्वागुडी में नये शिक्षा सत्र से संचालित होने वाले नवीन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल भवन का निरीक्षण किया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये समय सीमा के भीतर भवन और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है इस दौरान उपस्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर संबधित विभाग को मरम्मत करने के साथ ही राष्ट्रीय राज मार्ग के किनारे बेजा कब्जा भुमि को हटाने का निर्देश दिया है नवीन हाईस्कूल के सामने तत्काल बेजा कब्जा हटाने एसडीएम को निर्देश दिया है वही ग्राम पंचायत अमलीपदर में चल रहे महात्मा गांधी रीपा योजना के तहत कार्यों का निरीक्षण कर 10 मई तक कार्यो को पूर्ण कर योजना के संचालन करने का सख़्त निर्देश दिया है रीपा योजना के तहत समुहों द्वारा किये जा रहे कार्यो का निरीक्षण भी किया अमलीपदर में बालक एंव बालिका छात्रावास का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधा, स्कूल मरम्मत, खेल मैदान के लिए प्रस्ताव देने को कहा है अमलीपदर नगर के गली मोहल्ले में स्वच्छता और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देन को कहा है ग्राम पंचायत भेजीपदर में गौठान कार्य का निरीक्षण कर अधोसंरचना के कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण कर नियमित गोबर खरीदी का निर्देश दिया है, ग्राम पंचायत गोहरापदर में नवीन निर्माणधीन स्कूल का निरीक्षण किया है और गुणवत्ता में कोई समझौता नही करने कहा है साथ ही सख़्त हिदायत दिया है कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये गोहरापदर साप्ताहिक बाजार को सुनियोजित ढंग से संचालित करने का भी निर्देश दिया है, साथ ही क्षेत्र में पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा के सबंध में ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा किया है कोई भी गांव में गर्मी के इन दिनो में पेयजल की समस्या न हो इसके लिए विशेष हिदायत दिया है, इस मौके पर प्रमुख रूप से एसडीएम मैनपुर हितेश पिस्दा, मुख्य कार्यापालन अधिकारी मैनपुर अंजली खलको, तहसीलदार अमलीपदर रमाकांत केंवरत, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी रमेश कंवर, विकासखण्ड कार्यक्रम अधिकारी हेमंत तिर्की, सरपंच अमलीपदर सेवन पुजारी एंव स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read