मैनपुर ब्लॉक क्षेत्र-ग्राम तुहामेटा के उपसरपंच व ग्रामीण पहुंचें मंत्री अमरजीत भगत के पास किया शिकायत सौंपा ज्ञापन कहा सचिव को हटाओ

मैनपुर ब्लॉक क्षेत्र-ग्राम तुहामेटा के उपसरपंच व ग्रामीण पहुंचें मंत्री अमरजीत भगत के पास किया शिकायत सौंपा ज्ञापन कहा सचिव को हटाओ

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संपादक – विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

मैनपुर ब्लॉक क्षेत्र-ग्राम तुहामेटा के
उपसरपंच व ग्रामीण पहुंचें मंत्री अमरजीत भगत के पास किया शिकायत सौंपा ज्ञापन कहा
सचिव को हटाओ

 

मैनपुर- जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत तुहामेटा में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव निर्मल देशमुख को ग्राम पंचायत तुहामेटा से हटाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत के उपसरपंच धरमीन बाई सोरी के नेतृत्व में मंगलवार को बडी संख्या में ग्रामीण राजधानी रायपुर पहुंचकर गरियाबंद जिला के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को ज्ञापन सौंपकर तत्काल हटाने की मांग किया साथ ही ग्राम पंचायत सचिव निर्मल देशमुख के कार्यकाल के दौरान किये गये ग्राम पंचायत के भीतर सभी निर्माण कार्यो, राशि आहरण एंव बील वाउचर की जांच की मांग किया है जिस पर प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने तत्काल कार्यवाही करने की बात कही है।

तुहामेटा से पहुंचे ग्रामीणों को आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात करवाई इस मौके पर बडी संख्या में ग्राम पंचायत तुहामेटा के ग्रामीण उपस्थित थे ।

ग्राम पंचायत तुहामेटा के उपसरपंच धरमीनबाई सोरी ने प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को ज्ञापन सौंपकर बताया कि ग्राम पंचायत तुहामेटा में पदस्थ सचिव निर्मल देशमुख द्वारा पंचायत के कार्यो पर ध्यान नहीं दिया जाता और मनमानी किया जाता है, उनके कार्यप्रणाली से सभी जनप्रतिनिधि व जनता परेशान है। जन प्रतिनिधियों और लोगो के साथ गलत तरीके से दुव्र्यवहार पूर्वक बात किया जाता है जबकि निर्मल देशमुख ग्राम पंचायत तुहामेटा के साथ दो और अन्य पंचायत के सचिव के प्रभार पर है उनके पास तीन पंचायत के प्रभार है, जिसके कारण वह पंचायत में प्रर्याप्त समय भी नही दे पाता पूर्व में इस मामले को लेकर जनपद पंचायत से लेकर जिला स्तर के अधिकारियो तक शिकायत किया जा चुका है, लेकिन अब तक सचिव निर्मल देशमुख को नहीं हटाया गया है उसके स्थान पर एक अन्य सचिव त्रिलोक नागेश का पदस्थ किया गया है लेकिन त्रिलोक नागेश को अब तक प्रभार सचिव निर्मल देशमुख द्वारा नही दिया गया है। श्रीमती धरमीनबाई सोरी ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव को बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद आखिर सचिव निर्मल देशमुख को क्यों नहीं हटाया जा रहा है। यह समझ से परे है, उन्होंने प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत जी से मांग किया है कि तत्काल सचिव निर्मल देशमुख को ग्राम पंचायत तुहामेटा से हटाया जाये।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read