मैनपुर मे ईद पर निकला जुलुस, ईदगाह मे नमाज अदा कर प्रदेश व देश मे अमन शांति खुशहाली की मांगी गई दुआ

मैनपुर मे ईद पर निकला जुलुस, ईदगाह मे नमाज अदा कर प्रदेश व देश मे अमन शांति खुशहाली की मांगी गई दुआ

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संपादक- विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

मैनपुर मे ईद पर निकला जुलुस, ईदगाह मे नमाज अदा कर प्रदेश व देश मे अमन शांति खुशहाली की मांगी गई दुआ

नगर मे हिन्दु मुस्लिम सभी धर्मो के लोगो ने एक दूसरे को गले मिलकर दी ईद की बधाई


मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मे आज शनिवार को ईद उल फितर का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया , ईदगाह में मौलाना सिब्तैन रजा खान साहब द्वारा ईद की विशेष नमाज अदा कराई गई और सलातो सलाम का नजराना पेश किया गया तथा प्रदेश व देश मे अमन शांति खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई मुस्लिम भाईओ ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबाकर बाद दी और मुस्लिम समाज के लोगो ने कब्रिस्तान पहुंचकर अपने मरहूमो के कब्रो मे फुल, ईत्र चढ़ाकर फातिहा पढ़ी।

मैनपुर नगर मे ईद पर्व पर आपसी भाईचारा, सद्भावना देखने को मिला हिन्दु मुस्लिम भाई गले मिलकर एक दूसरे को बधाई देते नजर आये देर रात तक मुस्लिम भाईओ के घरो मे दावतो का सिलसिला, मिठी सेवाई की खुशबू आती रही।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read