मैनपुर के उत्कृष्ठ शिक्षको का हुआ सम्मान (नवाचारी और अंगना में शिक्षा के शिक्षक- शिक्षाकाओं को सम्मानित किया गया)

मैनपुर के उत्कृष्ठ शिक्षको का हुआ सम्मान (नवाचारी और अंगना में शिक्षा के शिक्षक- शिक्षाकाओं को सम्मानित किया गया)

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संपादक- विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

मैनपुर के उत्कृष्ठ शिक्षको का हुआ सम्मान

(नवाचारी और अंगना में शिक्षा के शिक्षक- शिक्षाकाओं को सम्मानित किया गया)

मैनपुर-: – स्कूल शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा गरियाबंद द्वारा माघी पुन्नी मेले में कबाड़ से जुगाड़ , अंगना में शिक्षा , शिक्षा में नवाचार आदि थीम पर स्टाल लगाया गया था । जिसमे मैनपुर के शिक्षक – शिक्षाकाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर खूब वाहवाही बटोरी। उनके द्वारा किये गए बाजार प्रश्नोत्तरी हो या माता उन्मुखी कार्यक्रम , अंगना में शिक्षा, या TLM प्रदर्शनी सभी सराहनीय रहे । इन सभी कार्यो का अधिकारियों ने भूरी – भूरी प्रशंसा किया। उक्त कार्यक्रम में अपनी सफल भागीदारी निभाने वाले शिक्षकों को जिला कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा आज राजिम कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में डीएमसी श्री मान श्याम चन्द्राकर, बीआरसी फिंगेश्वर टिकेन्द यादव,वि.ख.शिक्षा अधिकारी फिंगेश्वर, आर.आर.जोशीअतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सभी उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। और उनके कार्य की जमकर सराहना की। सभी सम्मानित होने वाले शिक्षकों को विकाखण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर श्री चंद्रशेखर मिश्रा और स्रोत समन्वयक शिवकुमार नागे ने बधाई दी ।सम्मानित होने वाले शिक्षकों में संतोष तारक , अनिल अवस्थी , पेश्वर यादव , विनय साहू , आलोक शर्मा, अवतार सिन्हा, फनेश्वर साहू, सरोज सेन , सोनाली मडामे, नीरा धुव, पूर्णिमा बारले रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read