गरियाबंद-मासूम बच्चा के पिता का मार्मिक अपील- कोई तो मेरे बेटे के आंखों का इलाज करवा दो साहब* *चार साल के लक्ष्मीकांत बचपन से मोतियाबिंद बीमारी से है ग्रसित* *चिरायु योजना व अधार कार्ड से है वंचित सुध लेने वाला कोई भी नहीं

गरियाबंद-मासूम बच्चा के पिता का मार्मिक अपील- कोई तो मेरे बेटे के आंखों का इलाज करवा दो साहब* *चार साल के लक्ष्मीकांत बचपन से मोतियाबिंद बीमारी से है ग्रसित* *चिरायु योजना व अधार कार्ड से है वंचित सुध लेने वाला कोई भी नहीं

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव” संपादक – विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

*गरियाबंद-मासूम बच्चा के पिता का मार्मिक अपील- कोई तो मेरे बेटे के आंखों का इलाज करवा दो साहब*

*चार साल के लक्ष्मीकांत बचपन से मोतियाबिंद बीमारी से है ग्रसित*

*चिरायु योजना व अधार कार्ड से है वंचित सुध लेने वाला कोई भी नहीं*

*गरियाबंद*:- गरियाबंद विकासखंड के ग्राम मैनपुर (2) के चार वर्षीय मासूम लक्ष्मीकांत नागेश पिता कामता नागेश जो जन्म से ही आंख की बीमारी मोतीबिन से ग्रसित है जिसका दोनों आंखों का ऑपरेशन पांच माह की उम्र में ही रायपुर के एक निजी अस्पताल में करवाया गया परंतु बच्चा अभी भी पूर्णता देख नही पा रहा है इनके दोनों आंखों का पुतली हमेशा गोल-गोल घूमता रहता है और आंख में तकलीफ के कारण लक्ष्मीकांत तिरछा तिरछा चलता है बच्चे के भविष्य के बारे में सोच-सोच कर पिता कामता नागेश के आंख से आंसू निकल गया पिता ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव को बताया कि नेत्र रोग विशेषज्ञ के बताये अनुसार यदि इनके दोनों आंखों में लेंस लगने से बच्चे का आंख ठीक हो सकता है और पूर्णता देखने में सक्षम हो जाएगा। लक्ष्मीकांत के बारे में गरियाबंद जिले के इंडियन रेड क्रॉस संरक्षक सदस्य मनोज पटेल व समाजसेवी भीम निषाद को जानकारी होते ही उनके घर मुलाकात करने पहुंचे और हकीकत जाना तो पता चला कि परिवार वालों की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के चलते बेटे के इलाज नहीं करा पा रहे है, उन्होंने प्रेस वार्ता में आगे यह भी कहा कि यदि शासन प्रशासन से मुझे मदद मिल जाए तो बेटे का आंखों की रौशनी आ जाएगी जिससे मेरा बेटा अपनी पढ़ाई लिखाई कर अपना भविष्य गढ़ सकेंगे। उनकी समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने साथ ही जिले के स्वास्थ्य अधिकारी के सी उराव जी से पीड़ित परिवारों के बच्चे की आंखों में रौशनी लाने मदद करने समाजसेवियों ने अपील किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read