गरियाबंद-जन भागीदारी के साथ 1जून को पर्यावरण संरक्षण की प्रतिज्ञा-कमल किशोर ताम्रकार

गरियाबंद-जन भागीदारी के साथ 1जून को पर्यावरण संरक्षण की प्रतिज्ञा-कमल किशोर ताम्रकार

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” संपादक – विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

गरियाबंद-जन भागीदारी के साथ 1जून को पर्यावरण संरक्षण की प्रतिज्ञा-कमल किशोर ताम्रकार

गरियाबंद-पर्यावरण के लिए मिशन लाइफ के अंतर्गत लाइफ स्टाइल का संचालन किया जा रहा है.
जिला समन्वयक इको क्लब गरियाबंद श्री कमल किशोर ताम्रकार ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव संवाददाता को बताया की इस कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण 1 जून को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ का कार्यक्रम रखा गया है
लाइफ प्लेज के अंतर्गत पूरे राज्य में एक साथ पांच लाख प्लीज लिए जाने का निर्णय लिया गया है जिससे कि व्यापक स्तर पर जागरूकता लाई जा सके. एक ही दिन में 5 लाख लोग शपथ लेकर पर्यावरण समरक्षण के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता दर्शाएंगे.
शपथ हिंदी या अंग्रेजी में समूह या व्यक्तिगत रूप से लेकर उसका वीडियो व फोटो व्हाट्सएप नंबर.7415781776, 9109028361, 7415796619 पर दिनांक 1 जून को प्रातः 8:00 से शाम 4:00 बजे तक भेजी जा सकती है पूरे प्रदेश में 5 लाख लोग एक साथ शपथ लेंगे तो यह विश्व रिकॉर्ड होगा ,
छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल सभी से आग्रह करता है कि वह दिनांक 1 जून 2023 को पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ लेकर महा अभियान में भागीदार बने.
शपथ इस प्रकार है ” मैं प्रतिज्ञा करता हूं की पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाऊंगा, मैं यह भी वचन देता हूं कि अपने परिवार मित्रों व अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करूंगा “

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read