अमलीपदर नवीन तहसील क्षेत्र में नौटपा के भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण बेहाल

अमलीपदर नवीन तहसील क्षेत्र में नौटपा के भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण बेहाल

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव” संपादक- विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

अमलीपदर नवीन तहसील क्षेत्र में नौटपा के भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण बेहाल

मैनपुर नगर सहित विकासखण्ड क्षेत्र नवीन तहसील अमलीपदर क्षेत्र के लोग ज्यों ज्यों नौटपा में गर्मी बढ़ रही है बिजली की आंख मिचौली से परेशान होने लगे हैं

अमलीपदर-गरियाबंद जिले के मैनपुर नगर सहित विकासखण्ड क्षेत्र नवीन तहसील अमलीपदर क्षेत्र के लोग ज्यों ज्यों नौटपा में गर्मी बढ़ रही है बिजली की आंख मिचौली से परेशान होने लगे हैं इस वर्ष गर्मी के शुरूआत में बिजली की मैनपुर नगर एवं ब्लाक नवीन तहसील अमलीपदर में बेहतर व्यवस्था देखने को मिल रही थी लेकिन लगातार पिछले एक पखवाड़े से बिजली ने लोगो का जीना दुभर कर दिया है। किसी भी समय नगर व क्षेत्र में अचानक बिजली बंद हो जाती है। शाम होते ही बिजली की आंख मिचौली और लचर व्यवस्था से आम जनता परेशान हो गये हैं और तो और इस भीषण गर्मी में रात में 4 से 5 बार लगातार बिजली बंद हो रही है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त होता जा रहा है और लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।

दुसरी ओर लगातार बिजली की खपत बढ़ने से लोड बढ़ गई है और किसी भी मोहल्ले में ट्रांसफार्मर के डीओ गिरने, फ्यूज उड़ने से रात रातभर बिजली बंद हो जा रही है। ग्रामीण इलाको में बिजली व्यवस्था का बहुत बुरा हाल है एक तो लो वोल्टेज के चलते कुलर पंखा नही चल पा रहे है और लगातार बिजली की आंख मिचौली से ओवर हैंड टैंको में पानी नही भर पाने के कारण पेयजल समस्या भी उत्पन्न हो रही है। क्षेत्र व नगर के लोगों ने बिजली विभाग से मांग किया है कि बिजली व्यवस्था में सुधार किया जाये, क्योकि गर्मी के इन दिनों में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

क्या कहते हैं बिजली विभाग के अधिकारी

बिजली विभाग मैनपुर के अधिकारी संजीव बंजारे ने प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव को बताया कि लगातार लोड बढ़ने और आंधी तूफान के कारण जगह जगह बिजली के तारो पर पेड़ के डंगाले गिरने से यह समस्या आ रही है इसके बावजूद भी बिजली विभाग रात में ही पुरी मेहनत के साथ बिजली व्यवस्था सुचारू करने में लगे है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read