बस्तर संभाग से हाजी वसीम अहमद और फिरोज नवाब को लखनऊ में मिला राष्ट्रीय भारत गौरव सम्मान

बस्तर संभाग से हाजी वसीम अहमद और फिरोज नवाब को लखनऊ में मिला राष्ट्रीय भारत गौरव सम्मान

इन्हे भी जरूर देखे

✍️ “लोकहित 24 न्यूज़ एक्सप्रेस लाइव “संपादक – विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद (छत्तीसगढ़)

बस्तर संभाग से हाजी वसीम अहमद और फिरोज नवाब को लखनऊ में मिला राष्ट्रीय भारत गौरव सम्मान


दंतेवाडा विश्व मानवाधिकार परिषद भारतीय ट्रस्ट अधिनियम 1882 के अंतर्गत रजिस्टर्ड संगठन है जिसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक 16/2015/67/2018 भारत सरकार की नीति आयोग द्वारा जारी यूनिक आईडी UP/2018/0199150 – ISO 9000:2015 सर्टिफाइड संगठन है और यूएसए एवम् संयुक्त राष्ट्र संघ के एनजीओ शाखा से संबद्धता प्राप्त है
राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद
का वार्षिक सम्मेलन उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हुआ विश्व नगर परिषद हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपना वार्षिक सम्मेलन रखा और विगत वर्ष के अनुसार समाज सेवा में और मनुष्य के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले अपने कार्यकर्ता को समाज से हमें विशेष योगदान के लिए भारत गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया
इस सम्मान समारोह में बस्तर संभाग से हाजी वसीम अहमद और दंतेवाड़ा से पार्षद फिरोज नवाब को समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु फिरोज नवाब को आमंत्रित किया गया था और उन्हें विशेष रुप से सामाजिक कार्य के लिए भारत गौरव सम्मान से नवाजा गया
बस्तर संभाग से वसीम अहमद ने और फिरोज नवाब ने इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रेस वार्तालाप पर लोकहित 24 न्यूज एक्सप्रेस लाइव को बताया कि
यह सम्मान समारोह राष्ट्रीय अध्यक्ष आर अंसारी सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष अनवर उल हक चेयर मैन प्रसून गोस्वामी सचिव आशीष कौशिक
मेराज अंसारी वाइस चेयरमैन के नेतृत्व में आयोजित किया गया था।

उन्होंने प्रेस वार्तालाप पर आगे यह भी बताया कि इस समारोह में भारत के विभिन्न राज्यों से विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाने वाले जैसे सामाजिक कार्यों को अधिक योगदान देने वाले और पीड़ितों को न्याय दिलाने तथा उनके हक की आवाज उठाने वाले कई हस्तियों को सम्मानित किया गया
विश्व मानाधिकार परिषद का यह भारत गौरव सम्मान 2023
को पाने वाले बस्तर संभाग से केवल 2लोग वसीम अहमद और फिरोज नवाब हैं।

यह पुरस्कार गरीबों पीड़ित को न्याय दिलाने , गौ सेवक , पर्यावरण संरक्षण और जरूरतमंदों की मदद और पीड़ितों को न्याय दिलाने जैसे कई सामाजिक कार्य में अपना योगदान देते रहें इस अवार्ड को पाना अपने आप में एक हर्षित विषय है बस्तर संभाग के सभी लोग और सभी सदस्य उनके साथियों में खुशी की लहर है और इस तरह से इस प्रोत्साहन मिलने से काम करने की ऊर्जा में बढ़ोतरी होता है और लोगो को इस तरह के कार्य रुचि और प्रेरणा मिलता है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इन्हे भी जरूर देखे

Must Read